Jind: छात्राओं से अश्लीलता के आरोपी प्राचार्य को संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई की मांग, कई संगठनों ने उठाई आवाज
जींद के उचाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में 50 से ज्यादा छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले प्राचार्य पर कार्रवाई के बाद अब संरक्षण करने वालों पर भी कार्रवाई की मांग उठने लगी है। विभिन्न संगठनों की पंचायत में ये मांग की गई कि प्राचार्य को किसी क्षेत्रीय नेता और स्टाफ का संरक्षण मिल रहा था ऐसे में संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई हो।
By Dharmbir SharmaEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Fri, 10 Nov 2023 10:34 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जींद। उचाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में 50 से ज्यादा छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपित प्राचार्य को संरक्षण देने वालों खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठ रही है। इसे लेकर किसान संघर्ष समिति की तरफ से उचाना में पंचायत हुई। विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए।
संरक्षण देने वालों पर भी हो कड़ी कार्रवाई
पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि प्राचार्य के खिलाफ करीब एक महीना पहले शिकायत दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इससे साफ है कि प्राचार्य को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। इसके अलावा स्टाफ में भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो इस कृत्य में उसका साथ दे रहे थे। इन सभी लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
आरोपित प्राचार्य को मिल रहा बड़े नेता का संरक्षण: किसान नेता
किसान नेता आजाद पालवां ने कहा कि आरोपित प्राचार्य को संरक्षण देने में उचाना क्षेत्र के एक बड़े नेता का नाम आ रहा है। ऐसे में उसकी जांच हो और कार्रवाई होनी चाहिए। उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। इसके बाद ही मामले की निष्पक्ष जांच हो सकती है। इसे लेकर 15 नवंबर को जींद में डीसी व एसपी से मिला जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी उचित कार्रवाई नहीं करते तो सरकार के शीर्ष नेताओं तक आवाज पहुंचाई जाएगी।
ये भी पढ़ें: Ambala News: रेलवे निरीक्षण करने आए अफसरों और उनके परिवारों की हुई जबदस्त खातिरदारी, DRUCC मेंबर ने उठाए गंभीर सवाल