Move to Jagran APP

जींद रोहतक मार्ग पर बने गड्ढे से वाहनों से नियंत्रण खो रहे चालक

जींद रोहतक नेशनल हाईवे पर बने गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। इस मार्ग पर इतने गड्ढे बने हुए हैं कि आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 12 Jan 2020 07:40 AM (IST)
Hero Image
जींद रोहतक मार्ग पर बने गड्ढे से वाहनों से नियंत्रण खो रहे चालक

संवाद सूत्र, जुलाना : जींद रोहतक नेशनल हाईवे पर बने गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। इस मार्ग पर इतने गड्ढे बने हुए हैं कि आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। वाहन चालक अपनी जान को बचाने के लिए काफी संयम से वाहन चलाते हैं उसके बावजूद यह गड्ढे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर रहे है। ऐसा ही एक नजारा क्षेत्र के गांव पोली के पास नेशनल हाईवे पर देखने को मिला जब एक चार पहिया वाहन रोहतक की तरफ जा रहा था तो सड़क पर काफी गड्ढे होने के कारण चार पहिया वाहन का पीछे का एक पहिया का टूट गया। जिससे वाहन वहीं पर क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण हाईवे का एक साइड का मार्ग अवरुद्ध हो गया। यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी काफी दुर्घटनाएं गड्ढों के चलते हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है। प्रशासन केवल उसी समय इन गड्ढों को बंद करने का काम करता है जब कोई वीआईपी आगमन यहां से होता है। सोनू, वीरेंद्र, जय वीर, प्रवीण ने कहा कि प्रशासन वैसे तो यातायात सुरक्षा सप्ताह मना रहा है लेकिन हादसों की असली वजह सड़क पर बने हुए जगह-जगह गड्ढे है जिनके चलते अधिकतर हादसे होते रहते हैं इसलिए प्रशासन को इस तरफ विशेष ध्यान देते हुए सड़क का मुरम्मत का कार्य करना चाहिए ताकि आने जाने वाले वाहन चालकों को किसी हादसे से नए निपटना पड़े और सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।