Move to Jagran APP

लंबे समय बाद इंप्लाइज कालोनी निवासियों को मिलेगी राहत, विभाग ने खुलवाई सीवर लाइन

करीब दो साल से सीवरेज समस्या से परेशान इंप्लाइन कालोनी के लोगों को लंबे संघर्ष के बाद अब राहत मिलेगी। कालोनी की मुख्य गली में भरे सीवरेज के गंदे पानी को जनस्वास्थ्य विभाग ने बाईपास पर ले जाकर छोड़ने का फैसला लिया है। जहां से पंप हाउस आगे भेजा जाएगा। मंगलवार को जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यहां पर बाधा बने एक मकान मालिक जो पानी को आगे सप्लाई नहीं होने दे रहा था।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 08 Feb 2022 10:24 PM (IST)
Hero Image
लंबे समय बाद इंप्लाइज कालोनी निवासियों को मिलेगी राहत, विभाग ने खुलवाई सीवर लाइन

जागरण संवाददाता, जींद : करीब दो साल से सीवरेज समस्या से परेशान इंप्लाइन कालोनी के लोगों को लंबे संघर्ष के बाद अब राहत मिलेगी। कालोनी की मुख्य गली में भरे सीवरेज के गंदे पानी को जनस्वास्थ्य विभाग ने बाईपास पर ले जाकर छोड़ने का फैसला लिया है। जहां से पंप हाउस आगे भेजा जाएगा। मंगलवार को जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यहां पर बाधा बने एक मकान मालिक जो पानी को आगे सप्लाई नहीं होने दे रहा था। पुलिस फोर्स की मदद से पानी की सप्लाई को चालू कराया। कई मकान मालिकों ने सीवरेज के पानी को आगे खोलने पर विरोध जताया, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस और कालोनी की महिलाओं ने उनको वहां से हटाकर पानी की सप्लाई चालू कराई। ताकि गली से गंदे पानी की निकासी हो सके। इस दौरान खोदाइ सीवर लाइन का एक पाइप भी गायब मिला। जिसके कारण भी निकासी में दिक्कत हो रही थी। बता दें कि जन स्वास्थ्य विभाग ने करीब नौ करोड़ रुपये से शहर में सीवर लाइन डलवाई थी। जिसमें सीवर लाइन व कुछ जगहों पर पंप हाउस बनाने का भी काम शामिल था। उसी काम में इंप्लाइज कालोनी में सीवर लाइन डाली गई थी। लोगों को विभाग की तरफ से कनेक्शन दे दिए गए, लेकिन सीवर लाइन चालू नहीं हुई थी। जिससे गली में गंदा पानी भरा हुआ था। सीवर लाइन को आगे बाईपास तक खोलकर गली में भरे पानी को निकालने के लिए कई बार जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रयास किया। लेकिन एक व्यक्ति अपने रसूक का लाभ उठाते हुए इस काम में बाधा बन रहा था। मंगलवार को जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पुलिस फोर्स बुला कर सीवर लाइन को चालू कराया।

कई मकानों में आ चुकी दरार

कालोनी निवासी टेकराम मलिक ने बताया कि लंबे समय से गली में भरे सीवरेज के गंदे पानी के कारण कई मकानों में दरार आ गई। वहीं घरों के आगे पानी होने से बच्चों को स्कूल आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है। ये शहर से विश्वविद्यालय और रोहतक रोड की तरफ जाने का भी मुख्य रास्ता है। कालोनी निवासियों ने कई बार अधिकारियों को समस्या के समाधान की मांग की थी।

सीवर लाइन को खुलवा दिया है

जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता दलबीर दलाल ने बताया कि इंप्लाइज कालोनी व इसके आसपास की कालोनियों की मुख्य गली में सीवरेज के गंदे पानी की निकासी के लिए लोगों की काफी समय से मांग थी। राहगीरों को भी परेशानी हो रही थी। सीवर लाइन की वाल को खुलवाकर बाईपास की तरफ गंदे पानी की निकासी की है। बाईपास से पंप लगाकर पानी को आगे सप्लाई किया जाएगा। खोदाइ के दौरान सीवर लाइन के बीच में एक पाइप नहीं मिला। शायद मिट्टी में नीचे दब गया होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।