Haryana News: 'न टेंट में खाना मिलेगा, न बाहर चप्पल'; पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर कसा तंज
पूर्व सीएम मनोहर लाल आज सोनीपत लोकसभा क्षेत्र (Haryana Lok Sabha Election 2024) का दौरा करने के बाद जींद पहुंचे। जहां पर उन्होंने एक पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इस दौरान मनोहर लाल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि मैदान खाली तैयारियों में जुटे रहो। जब तक कांग्रेसी उम्मीदवार आएंगे न टेंट में खाना मिलेगा और न बाहर चप्पल।
जागरण संवाददाता, जींद / सफीदों। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर (Manohar Lal) लाल शुक्रवार सुबह सोनीपत लोकसभा क्षेत्र (Sonipat Lok Sabha News) का दौरा करते हुए जींद व सफीदों पहुंचे। उन्होंने दोनों जगह कार्यकर्ताओं व चुनाव की बागड़ोर संभाल रहे लोगों से बातचीत की। चुनाव कार्यालयों में लोगों से बातचीत की और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अभी बेशक कांग्रेस की ओर से मैदान खाली है लेकिन भाजपा (Haryana BJP) कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुटा रहना चाहिए।
सफीदों में उन्होंने कार्यालय के अंदर पहुंचकर खुद व्यवस्था बनवाई। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक मैदान जरूर खाली है लेकिन तैयारियां ढीली नहीं छोड़नी है। दुश्मन को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए। हर कार्यकर्ता चुनाव को चुनाव समझे। पार्टी के सभी स्थानीय नेता कार्यकर्ताओं से मिले और उनसे बातचीत करें।लोगों को पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों से अवगत करवाते हुए उनसे वोट की अपील करें। हर कार्यकर्ता स्वयं को प्रत्याशी मानकर चुनाव लड़े। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजू मोर, भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, चेयरमैन कर्मबीर सैनी, चेयरमैन अमरपाल राणा, एडवोकेट विजयपाल सिंह, पूर्व विधायक जसबीर देशवाल व पूर्व विधायक कलीराम पटवारी मौजूद रहे।
न टेंट में खाना मिलेगा और न बाहर चप्पल-मनोहर लाल
कांग्रेस पार्टी (Haryana Congress) पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों का हालत यह होने वाली है कि जब वे भंडारे के टेंट में पहुंचेंगे तो उन्हें न तो अंदर पूड़ी मिलेगी और जब वे टेंट से बाहर आएंगे उन्हें चप्पलें भी नहीं मिलेंगी। सामने विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवार नहीं आने के कारण भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को लाभ तो पहुंच रहा है।
यह भी पढ़ें: Haryana News: मिड-डे मील में अब बच्चों को मिलेंगे ताजी सब्जियां और सलाद, सरकारी स्कूलों में बनेंगे हर्बल पार्क
चुनाव में मजा तब ही आता है जब सामने उम्मीदवार हो। कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पा रही है। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Chunav 2024 Hindi News) के मद्देनजर वे हर लोकसभा क्षेत्र में जा रहे हैं। सफीदों में सफीदों, जुलाना व जींद की चुनावी व्यवस्था में जुड़े पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक ली है। पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी जोश है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीट जीतेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।