Jind News: विदेश का वीजा दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, अपने जाल में यूं फंसा रहे आरोपी
जींद में ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका का वीजा दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने इस मामले को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं धोखाधड़ी के मामले में एक दंपत्ति के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
By Dharmbir SharmaEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Thu, 16 Nov 2023 02:59 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जींद। विदेश में वीजा दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामले सामने आए हैं। जहां, ढाठरथ निवासी प्रदीप कुमार अमेरिका का वीजा लगवाने के नाम पर 7 लाख रुपये और आस्ट्रेलिया में वीजा दिलाने के नाम पर गांव बड़ौद निवासी जगदीश 12.37 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अमेरिका में वीजा दिलाने के नाम पर लाखों ठगे
जींद के गांव लोधर निवासी कृष्ण ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरे भांजे गांव ढाठरथ निवासी प्रदीप ने विदेश जाने के लिए 19 मई 2022 को आवेदन किया था। इसके थोड़ी दिनों के बाद सेक्टर 14 रोहिणी दिल्ली निवासी राजेंद्र सिंह का फोन आया। राजेंद्र ने कहा कि उसका वीजा लग चुका है और उसको वह 40 लाख रुपये में अमेरिका भेज देगा। जहां पर आरोपित ने मेरे भांजे प्रदीप को दिल्ली बुला लिया। जहां पर वीजा लगा दिखाकर राजेंद्र ने सात लाख रुपये अपने जानकार संदीप के खाते में डलवा लिए।
रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे आरोपी
इसके बाद कहा कि बाकी धनराशि अमेरिका पहुंचने के बाद दे दे। आरोपित ने प्रदीप को 10 दिन तक दिल्ली में एक होटल में रोके रखा, लेकिन उसका आगे की कार्रवाई नहीं की। उसके द्वारा कोई जवाब नहीं देने पर प्रदीप दस दिन बाद घर पर आ गया। जब आरोपितों से संपर्क किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। रुपये वापस मांगने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। उसने बताया कि राजेंद्र व संदीप दोनों ही पार्टनरशिप में वीजा लगवाने का काम करते हैं। पुलिस ने राजेंद्र और संदीप के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: Haryana Air Pollution: सुबह धुंध तो दिन में स्मॉग से बढ़ी परेशानी, 400 के करीब AQI; इस दिन से मिलेगी राहत!
ऑस्ट्रेलिया में वीजा के नाम पर ठगी का दूसरा मामला
वहीं, ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा लगवाकर 12 लाख 37 हजार रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। गांव बड़ौदा निवासी जगदीश ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरा बेटा आशीष विदेश जाने का इच्छुक था। इसी दौरान उनके संपर्क में गांव का ही राकेश व उसकी पत्नी पूजा आई और उन्होंने कहा कि वो आस्ट्रेलिया का वीजा लगवा देंगे और इसके लिए 15 लाख रुपये की डिमांड की। वह आरोपितों के झांसे में आ गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।