Move to Jagran APP

आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 19 लाख 15 हजार रुपये हड़पे, जान से मारने की दी धमकी; दंपती सहित पांच पर केस दर्ज

धमतान साहिब के रहने वाले जगबीर से आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर धोखाधड़ी हो गई। पीड़ित से इसके बदले 19 लाख 15 हजार रुपए हड़प लिए गए। पैसे लेने के बाद वे उसको बहाना बनाकर टालते रहे। एक सितंबर को उसके पास फ्लाइट की टिकट भेज दी। जब वह 21 सितंबर को वह टिकट व वीजा लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर गया तो बताया कि ये दोनों फर्जी हैं।

By Dharmbir Sharma Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 16 Jun 2024 07:39 PM (IST)
Hero Image
आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर हड़प लिए लाखों
संवाद सूत्र, नरवाना। आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने, फर्जी वीजा, हवाई टिकट और जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने दंपती सहित पांच पर मामला दर्ज किया है।गांव धमतान साहिब निवासी जगबीर ने पुलिस को बताया कि वह आस्ट्रेलिया जाना चाहता था।

उन्होंने कुरुक्षेत्र निवासी संजीव ढुल से संपर्क किया तो उसने अपने कार्यालय में बुला लिया। वह अपने भाई दिलबाग के साथ उसके कार्यालय में गया तो 19 लाख 15 हजार रुपये में वीजा लगवाने की बात कही। इसके बाद 25 जुलाई 2022 को उसका पासपोर्ट, असल दस्तावेज, उसके भाई के नाम खाली चेक संजीव ढुल को दिया।

पैसे लेने के बाद बनाते रहे बहाना

16 फरवरी, 2023 को संजीव ढुल उसके गांव आया और छह लाख पचास हजार रुपये एंडवास के तौर पर ले गया। उसके बाद 22 फरवरी को संजीव ढुल अपने पार्टनर सिरसा निवासी साहिल उर्फ हरमीत, फरीदकोट वासी कुलबीर, वेस्ट दिल्ली वासी चेतन उर्फ भला उसके घर आए और बकाया राशि 12 लाख 65 हजार रुपये लेकर चले गए।

वे उसको कोई न कोई बहाना बनाकर टालते रहे व जल्दी ही फ्लाइट टिकट बुक करवाने का आश्वासन देते रहे। पांच-छह माह बीतने के बाद उनसे रुपये मांगे तो आरोपितों ने कुलबीर की पत्नी नैंसी से मिलवाया। उसको कहा कि उसका काम जल्दी करवा देंगे।

यह भी पढ़ें- Fire in Haryana: झज्‍जर के अस्‍पताल में लगी भीषण आग, मरीजों में मचा हडकंप; मौके पर पहुंची दमकल टीम

पीड़ित के पास भेज दी फ्लाइट के फर्जी टिकट

सितंबर 2023 से पहले उसकी फ्लाइट की टिकट भेज देंगे। फिर एक सितंबर को उसके पास फ्लाइट की टिकट भेज दी। जब वह 21 सितंबर को वह टिकट व वीजा लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर गया तो वहां टिकट व वीजा जांच करने के बाद बताया कि ये दोनों फर्जी हैं।

एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद जब एजेंट से संपर्क किया तो आश्वासन दिया या तो उसके पैसे वापस कर देंगे या फिर वीजा लगवा देंगे लेकिन उन्होंने न तो रुपये वापस किए और उसको जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- 'नेहरु ने संविधान से खिलवाड़ किया...' त्रिदेव सम्मेलन में नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।