Move to Jagran APP

'हरियाणा दे रहा पूरा पानी...', दिल्ली जल संकट के बीच केजरीवाल को लेकर CM नायब सैनी ने कह दी ये बात

दिल्ली में गहराते जल संकट के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि हरियाणा राजधानी दिल्ली को पूरा पानी दे रहा है। लेकिन अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार इसे डिस्ट्रीब्यूट करने में असफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के फेल सिस्टम का खामियाजा वहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है

By Dharmbir Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 19 Jun 2024 10:30 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की फाइल फोटो (Jagran News)
जागरण संवाददाता, जींद। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा दिल्ली को पूरा पानी दे रहा है, लेकिन केजरीवाल सरकार का पानी डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम ठीक नहीं है। जहां पानी को एकत्रित करते थे उसको भी व्यवस्थित नहीं कर सके।

दिल्ली सरकार के फेल सिस्टम का खामियाजा वहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है। वहां की जनता में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नजर भ्रष्टाचार में रही और लोगों को सब्जबाग दिखाकर उन्हें साइड में कर दिया।

इस कारण केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों को जेल तक जाना पड़ा। मुख्यमंत्री नायब सैनी बुधवार को जींद की नई अनाज मंडी में श्रमिक जागरूकता एवं सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

श्रमिकों के लिए 80 करोड़ की राशि जारी की गई

समारोह में 18 योजनाओं के तहत एक लाख से अधिक श्रमिकों को लगभग 80 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई। किरण चौधरी व उनकी बेटी श्रुति चौधरी के भाजपा में शामिल होने पर नायब सैनी ने कहा कि उनका परिवार बहुत ही प्रतिष्ठित परिवार है।

किरण चौधरी भी विपक्ष की नेता रही हैं, मंत्री रहीं और कई राज्यों की प्रभारी रहीं, लेकिन कांग्रेस में परिवारवाद पनप रहा है। जिस तरह पूरी कांग्रेस राहुल गांधी को प्रोजेक्ट करने में लगी है, उसी तरह भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा में अपने बेटे दीपेंद्र को प्रोजक्ट कराने में जुटे हैं।

इसके कारण बड़े और वरिष्ठ नेताओं का यहां अहित हो रहा है और दम घुट रहा है। किरण चौधरी की तरह और भी कई बड़े कांग्रेसी नेता सोच रहे हैं कि कैसे यहां से निकल पाएं।

श्रमिकों को फ्री में तीर्थों की यात्रा करवाएगी सरकार

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नई अनाज मंडी में आयोजित श्रमिक जागरूकता एवं सम्मान समारोह ने घोषणा की जो भी श्रमिक भगवान श्रीराम के दर्शनों के लिए तीर्थ यात्रा पर जाना चाहता है, उसे सरकार द्वारा मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी। इसके लिए अधिकारियों द्वारा कार्य योजना तैयार की जा रही है।

श्रमिक बस या ट्रेन से भी भगवान श्रीराम या अन्य तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। इस यात्रा पर आने वाला खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी। श्रमिकों की बेटियों की शादी में मिलने वाली एक लाख एक हजार रुपये शादी के तीन दिन पहले अधिकारी व कर्मचारी उनके घर पर देकर आएंगे।

इसमें 50 हजार रुपये शादी के प्रबंधन व 51 हजार रुपये कन्यादान के रूप में हरियाणा सरकार की तरफ से दिया जा रहा है। इसके अलावा जिन परिवारों की आय एक लाख से नीचे हैं उनके घर पर फ्री सोलर पैनल लगाए जाएंगे और इस पर एक लाख 10 हजार रुपये खर्च आएगा।

अगर नहीं सुनता कोई तो चंडीगढ़ के दरवाजे खुले हैं: नायब सैनी

इसमें 60 हजार रुपये केंद्र सरकार व 50 हजार रुपये हरियाणा सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। इसके अलावा सभी वर्गों को अब जितनी यूनिट आएगी, उसके हिसाब से ही बिजली बिल का भुगतान करना पड़ेगा। अगर कोई अधिकारी उनकी नहीं सुनता है तो उनके चंडीगढ़ के दरवाजे खुले हैं, कई लोग उनकों घरों में घुसने नहीं देते थे, लेकिन आपके बेटे के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं।

यह भी पढ़ें- Haryana Politics: मौका मिलते ही अपनी राह के कांटे निकालते गए हुड्डा, उम्मीदवारों के चयन पर फ्री हैंड देने के क्या हैं मायने?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।