Haryana News: विपक्ष जातिवाद का चूर्ण देकर लोगों को करता है भ्रमित, मोदी-मनोहर की जोड़ी ने रचा इतिहास; भाजपा नेता
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी ने रविवार को गांव गांव डिडवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा विपक्ष पर ताबड़तोड़ जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में मोदी-मनोहर की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है।जो उनके एजेंडे में थे जिनमें प्रमुख रुप से जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करना नागरिक संशोधन बिल भव्य राम मंदिर का निर्माण कांशी विश्वनाथ कॉरिडोर धारा 35-ए हटाना तीन तलाक कानून रदद करना महिलाओं को आरक्षण देना शामिल है।
By Dharmbir SharmaEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sun, 15 Oct 2023 05:01 PM (IST)
संवाद सूत्र, जींद। Haryana News: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी ने रविवार को गांव गांव डिडवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश में मोदी-मनोहर की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है। देश आजाद होने के बाद आज तक जितने विकास कार्य नहीं हुए, वह पिछले नौ सालों में हुए हैं।
उनको ग्रामीणों ने बाइकों के काफिले के साथ जनसभा स्थल तक पहुंचाया। सैनी को ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। सैनी (Karmaveer Saini) ने कहा कि चुनाव नजदीक है। इसलिए विपक्षी पार्टियों (India Alliance) के लोग चुनाव जीतने के लिए अनेक प्रकार के कुचक्र रचकर लोगों को बरगलाने के लिए आएंगे, लेकिन जनता सब जानती है।
इसलिए इनके बहकावे में नहीं आएगी। उन्होंने लोगों से जागरूक तथा सतर्क रहने को कहा। विपक्षी पार्टियों के लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर भ्रमित करने का प्रयास करेंगे। इसलिए उनको मुंहतोड़ जवाब देना होगा।सैनी ने कहा कि विपक्षी जातिवाद का चूर्ण देकर लोगों को भ्रमित करती हैं। सभी लोगों को मिलकर इनके कुचक्र को तोड़ना होगा। भाजपा हमेशा जाति-पाति से ऊपर उठकर विकास और जनकल्याण के मुद्दों पर चुनाव लड़ती है।
देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहरलाल (CM Manohar Lal) हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं। भाजपा (BJP) ने अपने सभी वायदों को पूरा कर दिया है।
सभी वायदों को किया पूरा, जो एजेंडे में था शामिल
जो उनके एजेंडे में थे, जिनमें प्रमुख रुप से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) से धारा 370 खत्म करना, नागरिक संशोधन बिल, भव्य राम मंदिर का निर्माण, कांशी विश्वनाथ कॉरिडोर, धारा 35-ए हटाना, तीन तलाक कानून रदद करना, महिलाओं को विधानसभा और लोकसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देना, 400 से ज्यादा राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण करवाना शामिल है।
सैनी ने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि समाज के हर तबके के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और जनकल्याण के लिए मोदी और मनोहरलाल की जोड़ी ने सैकड़ों फैसले लिए हैं। प्रमुख रुप से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।