Move to Jagran APP

Haryana News: पुलिस पेंशनर्स ने पुरानी पेंशन लागू करने की उठाई मांग, 20 मार्च को जींद में बुलाई बैठक

Haryana News हरियाणा में पुलिस पेंशनर्स पुरानी मांग को लेकर अड़े हुए हैं। जींद में पुलिस कर्मचारी एसोसिएशन की बैठक प्रेम सिंह बांगड़ की अध्यक्षता में हुई। पेंडिग मामलों को लेकर जींद में पुलिस कर्मचारी एसोसिएशन की बैठक प्रेम सिंह बांगड़ की अध्यक्षता में हुई। अब इसे लकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी हरियाणा पेंशनर्स की बैठक 20 मार्च को जाट धर्मशाला जींद में बुलाई गई है

By Dharmbir Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 09 Mar 2024 03:36 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: पुलिस पेंशनर्स ने पुरानी पेंशन लागू करने की उठाई मांग,
जागरण संवाददाता, जींद। पुलिस लाइन जींद में पुलिस कर्मचारी एसोसिएशन की बैठक प्रेम सिंह बांगड़ की अध्यक्षता में हुई। जिसमें लंबित मांगों पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह बांगड़ ने कहा कि सभी पुलिस पेंशनर्स की तरफ से पुलिस कर्मचारियाें व पेंशनर्स की मांगें जो सरकार द्वारा पूरी नहीं की जा रही हैं।

12 फरवरी से चार मार्च तक किया धरना प्रदर्शन

जिसके लिए अन्य विभागाें के संगठनाें से मिलकर एक राज्य स्तरीय ज्वाइंट एक्शन कमेटी बनाई गई। जिसमें रोहतक में डीसी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन में 12 फरवरी से लेकर चार मार्च तक किए गए धरना प्रदर्शन में सभी विभागाें ने भाग लिया। अपनी मांगें मुख्यमंत्री को भिजवाई गई और सरकार से उम्मीद की गई कि पेंशनर्स द्वारा मांगी गई मांगों को लागू कररें। जिससे उनमें सरकार के प्रति रोष खत्म हो सके।

20 मार्च को जाट धर्मशाला जींद में बुलाई बैठक

इसके बारे में ज्वाइंट एक्शन कमेटी हरियाणा पेंशनर्स की बैठक 20 मार्च को जाट धर्मशाला जींद में बुलाई गई है। जिसमें सभी विभागाें के पेंशनर उनकी मांगों के बारे में आगे की योजना बनाएंगे।

सरकार द्वारा कैशलेश मेडिकल सुविधा का जारी किया पत्र

पुरानी पेंशन लागू करने, सरकार द्वारा कैशलेस मेडिकल सुविधा का पत्र जारी करके लागू करने, पेंशनर्स की उम्र 65, 70, 75 साल उम्र होने पर 10, 15 व 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी, मेडिकल भत्ता एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार करने सहित कई मांगें लंबित हैं। बैठक में धर्मबीर राठी, हाेशियार सिंह ढिल्लाें, मियां सिंह, रामकरण हुड्डा, गुरदयाल सिंह, रामनिवास, पंजाब सिंह, राजकुमार, बालकिशन, ईश्वर सिंह, महावीर, धर्मबीर, रामफल राठी, केयर सिंह उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: हर बार कारगर रहा मुख्यमंत्रियों का दांव, तीन सियासी घरानों ने साधा देश के साथ प्रदेश की सत्ता का समय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।