Move to Jagran APP

आज से जींद के तीन दिवसीय दौरे पर सरसंघचालक मोहन भागवत, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल; यहीं मनाएंगे मकर संक्रांति

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत तीन दिन के प्रवास पर शुक्रवार को जींद आएंगे। वे अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सभी आयोजन भिवानी रोड स्थित गोपाल स्कूल में होंगे। गोपाल स्कूल के आसपास राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने व्यवस्था संभाल ली है। मोहन भागवत को जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा प्राप्त है। इसके अनुसार ही सभी प्रबंध किए गए हैं।

By Jagran News Edited By: Paras PandeyUpdated: Fri, 12 Jan 2024 06:58 AM (IST)
Hero Image
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ जींद पुलिस ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था
जागरण संवाददाता, जींद। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत तीन दिन के प्रवास पर शुक्रवार को जींद आएंगे। वे अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सभी आयोजन भिवानी रोड स्थित गोपाल स्कूल में होंगे। गोपाल स्कूल के आसपास राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने व्यवस्था संभाल ली है।

मोहन भागवत को जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा प्राप्त है, इसके अनुसार ही सभी प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ अन्य एजेंसियां भी सक्रिय हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी विशेष व्यवस्था की गई है। हालांकि तीनों दिन मोहन भागवत गोपाल स्कूल में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रशासन ने नागरिक अस्पताल में बनाए गए सेफ हाउस को भी जांचा। वहीं संघ के प्रदेश प्रचारक विजय कुमार ने भी आयोजन स्थल का जायजा लिया।

ये कार्यक्रम होंगे

मोहन भागवत के आगमन को लेकर शहर में विशेष तैयारी की गई है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से प्रमुख चौराहों को सजा दिया गया है। मोहन भागवत राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी के रास्ते रोहतक रोड से जींद पहुंचेंगे। उनका जींद में सुबह 11 बजे आगमन संभावित है।

वे तीन दिन तक गोपाल स्कूल में ही रुकेंगे और आरएसएस से जुड़े विभिन्न संगठनों के साथ बैठक करेंगे। वे 14 जनवरी तक जींद में रहेंगे। इस दौरान चुनिंदा लोग ही आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 

मोहन भागवत प्रदेश में आरएसएस की शाखाओं के विस्तार को लेकर समीक्षा व भविष्य की योजना पर मंथन करेंगे। आरएसएस ने प्रदेश में 1200 स्थानों पर शाखा चलाने का भी संकल्प लिया है। प्रदेश भर के आरएसएस प्रचारकों के साथ होने वाली बैठक सबसे महत्वपूर्ण होगी।

13 जनवरी को वे पूर्व सैनिकों के साथ बैठक करेंगे। इसके लिए प्रदेशभर से 66 पूर्व सैनिकों को शामिल किया गया है। इसमें सिपाही से अधिकारी स्तर तक के पूर्व सैनिक शामिल होंगे।

पहले ही तैयार की गई सूची

तीन दिन तक होने वाले इस समारोह में जो भी लोग भाग लेंगे, उनकी पहले ही सूची बनाई गई है। इसके अलावा व्यवस्था में शामिल 40 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। यह लोग भोजन से लेकर अन्य व्यवस्थाओं में लगाए गए हैं। प्रवेश द्वार से ही सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे।

कार्यकर्ताओं के साथ मनाएंगे मकर सक्रांति

14 जनवरी को मकर संक्रांति है और मोहन भागवत जींद में होंगे तो कार्यकर्ताओं के साथ यह उत्सव मनाया जाएगा। इस दिन सुबह जींद नगर के सभी स्वयं सेवकों का एकत्रिकरण होगा। इसके बाद दोपहर के सत्र में प्रदेश भर के चयनित शाखा चलाने वाले कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की जाएगी।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।