Move to Jagran APP

Jind News: G20 Summit के चलते जींद से दिल्‍ली जाने वाली ये ट्रेन रहेंगी रद्द, कुछ का होगा रूट डायवर्ट

Haryana News दिल्‍ली में होने वाले जी-20 सम्‍मेलन के चलते दिल्‍ली जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं कुछ ट्रेन के रूट डायवर्ट किए जाएंगे। जैसे ही उच्चाधिकारियों की ओर से जब निर्देश मिलेंगे तो ट्रेनों को पहले की तरह सुचारू रूप से चलाया जाएगा। 11 सितंबर तक रूट डायवर्ट रहेगा। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaPublished: Sun, 03 Sep 2023 01:53 PM (IST)Updated: Sun, 03 Sep 2023 01:53 PM (IST)
यात्रीगण कृप्‍या ध्‍यान दें! G-20 Summit के चलते दिल्‍ली जाने वाली ट्रेन रहेंगी रद; कुछ का होगा रूट डायवर्ट

जींद, जागरण संवाददाता: दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया है, तो कुछ ट्रेन रद्द करने का निर्णय लिया है। इसमें नौ व 10 सितंबर को ट्रेन नंबर 22480 सरबदता दा भला एक्सप्रेस, 12481-12482 श्रीगंगा नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 14023-24 दिल्ली-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट रहेगा।

loksabha election banner

सात से दस सितंबर तक दिया गया है ठहराव

वहीं ट्रेन नंबर 14623 का सात से लेकर दस सितंबर तक नई दिल्ली पर ठहराव दिया गया है। इसके अलावा ट्रेन 14624 आठ सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक पटेल नगर व ओलखा स्टेशन पर ठहराव होगा। इसके अलावा नौ सितंबर को ट्रेन नंबर 04453-54 जींद-दिल्ली ईएमयू, ट्रेन नंबर 04425 नरवाना पैसेंजर, 04432 जाखल पैसेंजर रद रहेंगी। वहीं ट्रेन नंबर 04424 जींद से दिल्ली पैसेंजर शकूर बस्ती तक ही जाएगी।

कुरुक्षेत्र मेमू नौ सितंबर तक रद

वहीं ट्रेन नंबर 04431 जाखल पैसेंजर ट्रेन शकूर बस्ती से चलकर जींद की ओर आएगी। ट्रेन नंबर 14023 कुरुक्षेत्र मेमू नौ सितंबर को रद रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 14024 दस सितंबर को रद रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 14323-24 बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस आठ, नौ व दस सितंबर को रद्द रहेगी।

ट्रे नंबर 22480 सरबत दा भला एक्सप्रेस दोपहर बाद तीन बजकर 35 मिनट पर लोहिया खास से चलकर लुधियाना, धुरी, संगरूर, जाखल, टोहाना, नरवाना होते हुए रात नौ बजकर 15 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचती है। इसके बाद रोहतक बहादुरगढ़ होते हुए रात साढ़े 11 बजे के बाद दिल्ली पहुंचती है।

वहीं ट्रेन नंबर 12481 दोपहर सवा एक बजे दिल्ली से चलकर बहादुरगढ़, रोहतक होते हुए सवा तीन बजे के बाद जींद जंक्शन पर पहुंचती है। इसके बाद यह ट्रेन नरवाना, जाखल, मानसा होते हुए श्रीगंगानगर पहुंचती है। वहीं ट्रेन नंबर 12482 सुबह छह बजकर 11 मिनट पर श्री गंगानगर से चलकर दोपहर एक बजकर 30 मिनट के बाद दिल्ली पहुंचती है। वहीं ट्रेन नंबर 14623 सिवनी से सुबह पौने आठ बजे चलकर भोपाल, ललितपुर, ग्वालियर, मथुरा होते हुए तीन बजकर 26 मिनट पर दिल्ली पहुंचती है।

जी-20 सम्मेलन के चलते कुछ ट्रेन रहेंगी रद जी-20 सम्मेलन के चलते जींद से दिल्ली रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेन नौ व दस सितंबर को रद्द रहेंगी तो कुछ ट्रेन का सात सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक रूट डायवर्ट रहेगा। जैसे ही उच्चाधिकारियों की ओर से जब निर्देश मिलेंगे तो ट्रेनों को पहले की तरह सुचारू रूप से चलाया जाएगा। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। -जयप्रकाश, स्टेशन अधीक्षक जींद जंक्शन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.