Move to Jagran APP

Haryana Road Accident: जींद में बस और ट्राले की भीषण टक्कर, ड्राइवर का सिर धड़ से हुआ अलग; 27 सवारियां घायल

जींद के जुलाना में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 27 सवारियां घायल हो गईं। सभी घायलों को रोहतक के पीजीआई अस्पताल में रेफर किया गया है। बस जयपुर से लुधियाना जा रही थी। यह हादसा इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे बुरी तरह से उड़ गए। वहीं ड्राइवर का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हालत में पाया गया।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 17 Aug 2024 03:51 PM (IST)
Hero Image
Haryana Road Accident: जींद में बस और ट्राले की भीषण टक्कर
जागरण संवाददाता, जींद। हरियाणा के जींद के अंतर्गत जुलाना क्षेत्र के किलाजफरगढ़ गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-152 डी पर बस व ट्राले की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और चालक की गर्दन धड़ से अलग हो गई। उसका शव क्षत-विक्षत हालत में पाया गया।

सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ​भिजवाया और मृतक चालक को जींद के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ​भिजवाया।

बस जयपुर से लु​धियाना जा रही थी। सवारियों ने बताया कि बस रात को लगभग 10 बजे जयपुर से चली थी। जब बस किलाजफरगढ़ गांव के पास पहुंची तो सड़क पर खड़े ट्राले से टक्कर हो गई।

टक्कर में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार 27 सवारियां घायल हो गई जिनमें 8 महिलाएं थी। 17 घायल सवारियों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।

सुबह मच गई चीख पुकार

जैसै ही बस व ट्राले की टक्कर हुई बस में चीख पुकार मच गई। रात के समय लगभग सभी सवारियां सो रही थी। बस डबल स्टोरी होने के कारण उपर सवारियां सो रही थी।

दुर्घटना रात को लगभग साढ़े तीन बजे हुई। जैसे ही टक्कर हुई सवारियां नीचे गिर गई और घायल हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के सभी शीशे टूट गए और चालक की गर्दन कटकर ट्राले में जा गिरी। मौके पर पुलिस ने जेसीबी को बुलाकर चालक को बस से बाहर निकलवाया।

यह भी पढ़ें- Haryana News: 20 गोलियां मारकर युवक की हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा गांव, भाऊ के गुर्गों के एनकाउंटर पर फोड़े थे पटाखे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।