हिदू कालेज की छात्राओं ने निकाली सद्भावना यात्रा
जींद के हिदू कन्या महाविद्यालय में शनिवार को राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह का आयोजन किया।
जींद : हिदू कन्या महाविद्यालय में शनिवार को राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह का आयोजन किया। शनिवार को कालेज की छात्राओं ने सद्भावना रैली निकाली और रैली को कालेज प्राचार्या अनिता कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्राचार्या अनिता कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह 25 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसका मनाने का मुख्य उद्देश्य सांप्रदायिक को खत्म कर आपसी भाईचारे की भावना का प्रचार-प्रसार करना है। जब तक समाज एकजुट नहीं होगा, तब तक न तो देश का विकास हो पाएगा और न ही समाज में फैली बुराइयों को खत्म किया जा सकता। कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं में देश भावना को जागृत करने व बुराइयों को खत्म करने का आह्वान किया जा रहा है। छात्राओं ने हिदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, मत करो लड़ाई, सब है भाई-भाई और सभी धर्म की अब एक ही पुकार, एकता के स्वप्न को करो साकार' के नारे लगाते हुए जागरूकता रैली निकाली। रैली में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष नीलम, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत सेल की इंचार्ज डा. रश्मि, क्रांति मंजू मौजूद रही।