Move to Jagran APP

विपरीत परिस्थितियों में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ें शिक्षक : दिव्या

इंडस पब्लिक स्कूल में प्रभावशाली वक्ता और सकारात्मक विचार विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2022 06:32 PM (IST)
Hero Image
विपरीत परिस्थितियों में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ें शिक्षक : दिव्या

जागरण संवाददाता, जींद: इंडस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 'प्रभावशाली वक्ता और सकारात्मक विचार' विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में प्रशिक्षक दिव्या ने शिरकत की। मुख्य वक्ता दिव्या ने प्रभावशाली वक्ता के महत्व को उजागर करते हुए शिक्षकों को सही समय पर उचित बात पेश करने के तरीकों से अवगत करवाया। उन्होंने कार्यस्थल पर विपरीत परिस्थितियों में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने के लिए भी शिक्षकों को प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षकों से अनुरोध किया कि छात्रों के व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए उन्हें भी सकारात्मक विचारों के साथ-साथ अच्छा वक्ता बनाना जरूरी है। शिक्षकों ने भी प्रशिक्षक के साथ सक्रिय चर्चा की और अपने अनुभव सांझा किए। विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास को बढ़ाने के लिए शिक्षक, शिक्षण के नए-नए तरीकों को कैसे लागू कर सकते हैं इस पर भी चर्चा की गई। कार्यशाला के समापन अवसर पर स्कूल प्राचार्या अरुणा शर्मा ने कहा कि जीवन में आमतौर पर इस प्रकार की कार्यशालाएं शिक्षकों को ऊर्जावान और जागरूक बनाने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि इंडस पब्लिक स्कूल शिक्षकों को जागरूक करने तथा नए-नए प्रयोग के माध्यम से उनके व्यक्तित्व को निखार कर ऊंचाइयों पर ले जाता है। इससे उनके मार्गदर्शन में छात्रों को नई-नई जानकारी के साथ सही दिशा मिल सके।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।