Jind News: संदीप की गिरफ्तारी व बर्खास्तगी के लिए कंडेला माजरा खाप ने दिया अल्टीमेटम
महिला कोच से छेड़छाड़ के मामले में कंडेला खाप और माजरा खाप के अध्यक्ष ने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने कहा सरकार इस मामले को दबाना चाहती है। संदीप सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
By Edited By: Gaurav TiwariUpdated: Wed, 11 Jan 2023 11:29 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जींद : कंडेला खाप के अध्यक्ष ओमप्रकाश और माजरा खाप के अध्यक्ष गुरविंद्र संधू ने कहा कि मंत्री संदीप सिंह द्वारा जूनियर महिला कोच से की गई छेडछाड़ के मामले को सरकार दबाना चाहती है। छेड़छाड़ के आरोप लगने के बाद मंत्री संदीप सिंह को पद से नहीं हटाया है और न ही उसकी गिरफ्तारी की गई है। मंत्री का मोबाइल फोन जब्त क्यों नहीं किया गया। जबकि पीड़िता से 10-10 घंटे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने मांग की कि मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज या सीबीआइ से करवाई की जाए।
Jind News: दूसरे दिन भी धुंध ने रोकी वाहनों की रफ्तार, 10 मीटर रही दृश्यतासरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही चेताया कि अगर मंत्री को बर्खास्त नहीं किया गया तो मंत्री संदीप सिंह को जिले में आने नहीं देंगे। कंडेला व माजरा खाप के पदाधिकारी जाट धर्मशाला में बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कंडेला तथा माजरा खाप, धनखड़ खाप के साथ मिल कर न्याय दिलाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी लड़की अपनी इज्जत को यूं ही दांव पर नहीं लगाती। बहादुर लड़की ने खेल मंत्री के चरित्र को जनता के सामने रखा है। उन्होंने जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि नौकर मालिक की जांच नहीं कर सकता। धनखड़ खाप को उन्होंने समर्थन का संदेश भेजा है।
धनखड़ और माजरा खाप लेंगी आंदोलन में भाग
धनखड़ खाप जो भी फैसला लेगी कंडेला और माजरा खाप उसका समर्थन करते हुए आंदोलन में भाग लेगी। उन्होंने कहा कि अगर संदीप सिंह को मंत्री पद से हटा कर गिरफ्तार नहीं किया गया तो माजरा खाप और कंडेला खाप संदीप सिंह को जींद में इंट्री नहीं करने देगी। उन्होंने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ पर निशाना साधा की जो पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। 26 जनवरी को जींद में होने वाली किसान संयुक्त मोचर की रैली को भी समर्थन देने का ऐलान किया। इस मौके पर खाप के प्रवक्ता जगत सिंह रेढू, माजरा खाप के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र रिढाल, अधिवक्ता रणधीर भी मौजूद रहे।
राज्यमंत्री संदीप सिंह की पैरवी अतिरिक्त महाधिवक्ता द्वारा करने पर राजनीति गर्मा गई है। विधायक अभय सिंह चौटाला ने आरोप लगाया कि जिस तरह अतिरिक्त महाधिवक्ता को आपराधिक मामले में कानूनी पैरवी करने के लिए सरकार ने सहमति दी है, उससे साफ है कि आरोपित मंत्री को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। मंत्री ने जो टी-शर्ट फाड़ी थी, वह भी बरामद हो चुकी है। अधिकतर गवाह सरकारी अधिकारी हैं। दीपक सभरवाल, जो हरियाणा एडवोकेट जनरल आफिस में अतिरिक्त महाधिवक्ता कोे लगाना पक्षपात का सबूत है।
संदीप सिंह के सरकारी आवास पर तीसरी बार पहुंची
मंत्री संदीप सिंह के सरकारी आवास पर मंगलवार को एक बार फिर एसआइटी जांच के लिए पहुंची। एसआइटी तीसरी बार मंत्री के आवास पर जांच करने के लिए गई। हालांकि वहां क्या जांच की या मंत्री से पूछताछ हुई या नहीं, इसे लेकर एसआइटी कोई जानकारी नहीं दे रही है। वहीं महिला कोच के वकील दीपांशु गोयल ने आरोप लगाया कि एसआइटी मंत्री के आवास पर बार-बार जा रही है, मगर क्या कर रही, इसकी जानकारी किसी को नहीं दी जा रही है।
Jind: संदीप सिंह की बर्खास्तगी को लेकर दिया धरना, तहसीलदार को सौंपा राज्यपाल के नाम मांगपत्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।