Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बारिश से ट्रेक के नीचे कटाव के कारण बाधित हुआ जींद-सोनीपत रेल सेवा हुई बहाल

जागरण संवाददाता, जींद : तीन दिन पहले जिलेभर में हुई बरसात के कारण जहां फसलों को भार

By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Sep 2018 10:43 PM (IST)
Hero Image
बारिश से ट्रेक के नीचे कटाव के कारण बाधित हुआ जींद-सोनीपत रेल सेवा हुई बहाल

जागरण संवाददाता, जींद : तीन दिन पहले जिलेभर में हुई बरसात के कारण जहां फसलों को भारी नुकसान हुआ था, तो दूसरी और रेल सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा था। जिसके चलते रेलवे लाइन के नीचे से मिट्टी का कटाव होने के कारण जींद-सोनीपत रूट पर छह ट्रेनों को रद रखा गया। इन सभी ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। बुधवार दोपहर को भी सोनीपत के लिए ट्रेन को 12:30 पर रवाना किया गया। इसी तरह सोनीपत से जींद आने वाली ट्रेन को भी चलाया गया। बता दें कि कटाव आने के चलते सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे के इंजीनियरों ने ट्रेक को अनफिट घोषित कर दिया, जिस कारण इस रूट पर आवाजाही करने वाली 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

------------

भारी बारिश होने के कारण ट्रेक के नीचे से मिट्टी में कटाव हो गया है और उसको देखते हुए रेलवे के इंजीनियरों ने जींद से सोनीपत रेलवे ट्रेक को अनफिट घोषित कर दिया है। बुधवार को सेवा बहाल कर दी गई और सभी ट्रेन को पहले की तरह ही चलवाया गया।

प्रेम किशोर, स्टेशन अधीक्षक, जींद।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें