Haryana News: जींद जिले का एक ऐसा गांव जिसका हर चौराहा दिलाता है देशभक्तों की याद, युवा बोले- मिलती है प्रेरणा
जींद जिले का करसिंधु एक ऐसा गांव है जिसका हर चौराहा देशभक्तों की याद दिलाता है। इस गांव में भगत सिंह उधम सिंह चंद्रशेखर आजाद सुभाष चंद्र बोस और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं अलग-अलग चौराहों पर लगीं हैं। इस गांव में स्वतंत्रता दिवस के अलावा बलिदानियों की पुण्यतिथि जन्मदिवस पर युवा उन्हें याद करते हैं। गांव में बलिदानियों की याद में यात्रा भी निकाली जाती हैं।
जागरण संवाददाता, उचाना। जींद जिले के करसिंधु गांव का हर चौराहा आने-जाने वालों के साथ-साथ युवाओं और ग्रामीणों को देशभक्ति का संदेश देता है।
इस गांव के हर चौराहे का नाम देश की आजादी में बलिदान होने वाले के महापुरुषों के नाम पर रखा गया है। बलिदानियों के साथ-साथ महापुरुषों के जीवन से युवाओं को प्रेरणा मिले ये ग्राम पंचायत का उद्देश्य है।
हर साल बलिदानियों की याद में निकलती है यात्रा
करसिंधु गांव में स्वतंत्रता दिवस के अलावा बलिदानियों की पुण्यतिथि, जन्मदिवस पर युवा उन्हें याद करते हैं। गांव में बलिदानियों की याद में यात्रा भी निकाली जाती हैं। बलिदानी भगत सिंह, उधम सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाएं अलग-अलग चौराहों पर लगीं हैं।इस गांव के युवाओं ने कहा कि गांव का हर चौराहा देशभक्ति का संदेश देता है। गांव के रजबाहा के पास जो चौराहा है वहां देश की आजादी में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई गई है।यह भी पढ़ें- Haryana News:पानीपत से हरिद्वार का सफर होगा आसान, गंगा दशहरा को लेकर ये विशेष इंतजाम करेगा हरियाणा रोडवेज
गांव के अन्य चौराहों पर भी बलिदानियों की प्रतिमा लगाई गई है। इससे गांव के अंदर जो देशभक्ति की भावना पैदा है उसका पता चलता है। इससे युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।