स्काउट और गाइड टीम ने कारगिल विजय दिवस पर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि जोगिद्र सिंह और प्राचार्य रविद्र कुमार की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2022 05:34 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जींद : स्काउट और गाइड टीम ने कारगिल विजय दिवस पर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि जोगिद्र सिंह और प्राचार्य रविद्र कुमार की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। छात्रों ने 500 से अधिक पौधे लगाए और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य रविद्र कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य स्कूल और शहर के पर्यावरण को स्वच्छ रखना है, क्योंकि पौधों से ही धरती पर जीवन संभव है। प्राचार्य रविद्र कुमार, स्कूल प्रशासक वीपी शर्मा और हेड कोआर्डिनेटर सुरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को पौधों के महत्व के बारे में बताया और उन्हें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहे।
दुर्गम परिस्थितियों का सामना करते हुए सैनिकों ने युद्ध में अपनी लगा दी थी जान की बाजी : डा. रणपाल सिंह
फोटो: 13 जागरण संवाददाता, जींद: सीआरएसयू में बलिदानी कैप्टन पवन खटकड़ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके बलिदानियों को नमन करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति डा. रणपाल सिंह, रजिस्ट्रार प्रोफेसर लवलीन मोहन और विश्वविद्यालय स्टाफ द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया। डा. रणपाल सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध हम सबके लिए एक भावनात्मक वक्त था। दुर्गम परिस्थितियों का सामना करते हुए तिरंगे की शान के लिए वीर सैनिकों ने युद्ध में अपनी जान की बाजी लगा दी थी। हमें अपने वीर बलिदानियों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। उनके बलिदान की कहानी को युवाओं व आने वाली पीढ़ी को बताना चाहिए। इससे उनके मन में भी देश के प्रति अपने कर्तव्यों की जानकारी हो सकें। रजिस्ट्रार प्रोफेसर लवलीन मोहन ने कहा कि आज की आजादी वीर बलिदानियों की देन है। ऐसे में हमें उनके बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। देश का नागरिक होने के नाते वीर सपूतों के प्रति हमारे दिल में विशेष सम्मान होना चाहिए। देश के युवाओं को वीरों से सीख लेनी चाहिए और हमेशा देश की तरक्की और उन्नति में योगदान देना चाहिए।
बलिदानियों की बदौलत ही आज हमें मिली है आजादी: कंडेला फोटो: 15
जागरण संवाददाता, जींद: युवा विकास समिति के सदस्यों ने शहीद स्मारक पर कारगिल के युद्ध में बलिदान होने वाले बलिदानियों को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। समिति के अध्यक्ष प्रदीप रेढू ईगराह ने कहा कि युवाओं को बलिदानियों की कुर्बानी से कुछ सीखना चाहिए और अपने-अपने क्षेत्र में सच्चाई के साथ आगे बढ़ना चाहिए। समिति के संयोजक बिट्टू कंडेला ने कहा कि हमें आजादी मुफ्त में नहीं मिली, बल्कि देश को आजाद करवाने के लिए क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया है। इसके चलते ही आज हम आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इस अवसर पर मोहन हाडवा, राहुल, दिनेश व राकेश कंडेला भी मौजूद रहे। पूर्व सैनिकों ने विद्यार्थियों को सुनाया कारगिल युद्ध का आंखों देखा विवरण फोटो: 17 जागरण संवाददाता, जींद: गोहाना रोड स्थित शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिकों द्वारा कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व सैनिक कर्नल डीके भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन, इंडियन वेटेरन आर्गेनाइजेशन, वरिष्ठ नागरिक फोरम, जींद सुधार टीम व युवा क्रांति दल ने समारोह का आयोजन किया। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल एवं आधारशिला स्कूल के विद्यार्थियों ने बलिदानियों को नमन किया। कर्नल डीके भारद्वाज, सूबेदार जयपाल और सूबेदार कर्ण सिंह ने कारगिल युद्ध का आंखों देखा विवरण सुनाया। प्रधान कैप्टन वेद प्रकाश बरसोला, कैप्टन आजाद मलिक, कैप्टन राजेंद्र रेढू, सूबेदार मेजर रामकरण दलाल, सूबेदार रमेश कौशिक व सूबेदार जयभगवान भी मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।