जींद के डीएवी स्कूल में हर्बल पार्क बनाकर लगाए औषधीय पौधे
डीएवी संस्थाओं के निदेशक जेपी शूर ने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि कोरोना काल ने यह बता दिया है कि पौधे ही जीवन का आधार हैं।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 08 Jun 2021 07:01 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जींद: डीएवी संस्थाओं के निदेशक जेपी शूर ने आनलाइन संबोधन में कहा कि कोरोना काल ने यह बता दिया है कि पौधे ही जीवन का आधार हैं। क्योंकि पौधों से ही हमें ऑक्सीजन मिलती है। हमें स्वच्छ व पर्याप्त आक्सीजन के लिए मानसून में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए।
क्षेत्रीय निदेशक डा. धर्मदेव विद्यार्थी ने कहा कि इसीलिए डीएवी स्कूल में हर्बल पार्क तैयार करके कपूर, लांग, अर्जुन, इलायची व माल्टे के औषधीय व फलदार पौधे लगाए गए। उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों को अपने घर में एक-एक पौधा लगाने का आह्वान किया। उनसे प्रेरित होकर कई शिक्षकों ने संकल्प लिया कि उनके घर में जगह नहीं है तो वह घर की छत पर बागवानी कर पार्क तैयार करेंगे और फलों व फूलों के पौधे लगाएंगे। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर कोरोना महामारी के कारण दिवंगत होने वाले ज्ञात-अज्ञात व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दी गई। परमात्मा से प्रार्थना की गई कि भविष्य में ऐसी आपदा न आए। ऐसी आपदा से बचने के लिए जरूरी है कि हम पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं, जिसका एकमात्र तरीका पौधे लगाना ही है। इस मौके पर कलीराम डीएवी पब्लिक स्कूल सफीदों की प्रिसिपल रश्मि विद्यार्थी ने भी पौधे लगाते हुए जींद डीएवी स्कूल में अपनी मेहनत से छोटा सा बगीचा लगाने की घोषणा की। इस मौके पर शिक्षिका सुमन खटकड़, सुनीता रेढू, अर्चना शर्मा, वंदना वर्मा, गीता नंदवाल, जसवीर सिंह, अनिल धींगरा ने भी स्कूल परिसर में एक-एक पौधा लगाया। स्वस्ति फाउंडेशन ने किए निश्शुल्क पौधे वितरित जागरण संवाददाता, जींद : स्वस्ति फाउंडेशन ने जयंती देवी मंदिर के बाहर निश्शुल्क पौधे वितरित किए। संस्था की कार्यक्रम प्रबंधक सविता ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। साथ ही उनकी देखभाल भी करें। इस अवसर पर आर्यन, नीतिश ने पौधे और मास्क वितरित किए। शहर में कई जगह पौधारोपण भी किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।