Move to Jagran APP

Jind Crime News: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के घर में बदमाशों ने की फायरिंग, हथियारबंद ने कहा- 'जान से मार देंगे'

Jind News हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के घर में घुसकर परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केहर खरककिया को नामजद करके 50 अन्य के खिलाफ धमकी देने और हवाई फायरिंग का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 दिसंबर अल सुबह पांच व्यक्ति घर में घुस गए। इनमें से तीन के हाथ में पिस्तौल थी।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Fri, 22 Dec 2023 11:40 AM (IST)
Hero Image
हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के घर में बदमाशों ने की फायरिंग। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, जींद। हरियाणवी गायक मासूम शर्मा (Haryanvi singer Masoom Sharma News) के घर में घुसकर परिवार को मारने की धमकी देने व हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। जुलाना थाना पुलिस ने भिवानी जिले के गांव खरक निवासी केहर खरककिया को नामजद करके 50 अन्य के खिलाफ धमकी देने और हवाई फायरिंग करने का केस दर्ज किया है।

पुलिस शिकायत में कहा पांच लोग घर में घुसे

आरोपित मासूम शर्मा पर हमला करने के लिए आए थे, लेकिन वह घर पर नहीं मिले तो परिवार को धमकी देकर चले गए। गांव ब्राह्मणवास निवासी मासूम की भाभी निशा ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 दिसंबर अल सुबह पांच व्यक्ति घर में घुस गए। इनमें से तीन के हाथ में पिस्तौल थी।

आरोपी आते ही गायक के बारे करने लगे सवाल

दो लाठी व डंडे लिए हुए थे। आरोपित आते ही मासूम के बारे में पूछने लगे। जब उसने मासूम के घर पर नहीं होने की बात कही तो वह गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।

यह भी पढ़ें: Haryana: रोहतक में आधी रात शख्स की पीट-पीटकर कर दी हत्या, पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा; पीड़ित ने मौके पर ही तोड़ दिया दम

15-20 गाड़ियों में हथियारों से लैस आए थे बदमाश

इसके बाद हथियारबंद लोगों ने कहा कि अगर मासूम यहां पर नहीं है तो उसको बोल देना कि जान से मार देंगे। उसका किस्सा ही खत्म करने की धमकी देकर आवाज लगाते हुए उनके कार्यालय की तरफ निकल गए।

जहां पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। देवर दीपक कार्यालय की तरफ गया तो देखा कि 15-20 गाड़ियों में हथियारों से लैस लोग सवार थे।

पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश फरार

स्वजन ने डायल 112 को सूचित कर दिया। जब तक पुलिस पहुंची तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। उसने आरोप लगाया कि यह हमला भिवानी जिले के गांव खरक निवासी केहर खरककिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया है।

यह भी पढ़ें: Sirsa : रात के अंधेरे में गाड़ी रोककर लूट की वारदात को अंजाम देते चार गिरफ्तार, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में बदमाश को पकड़ा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।