Delhi के लिए Jind से चली रोडवेज बस और ट्रेन, यात्रियों ने ली राहत की सांस; G20 के दौरान लगा था ब्रेक
G20 समिट के दौरान 8 से 10 सितंबर तक जींद और दिल्ली के बीच ट्रेन और बस सेवा बंद थी। जिसे अब बहाल कर दिया गया है। रोडवेज बस व ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। जींद डिपो की 165 बस आमतौर पर 32 हजार से अधिक किलोमीटर दिनभर में दौड़ती हैं जिससे जींद डिपो को लगभग नौ लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होता है।
By Joginder DuhanEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 11 Sep 2023 07:35 PM (IST)
जींद, जागरण संवाददाता। Jind To Delhi Bus And Train शहर से तीन दिन के बाद दिल्ली के लिए रोडवेज बस व ट्रेन सुचारू रूप से शुरू हुई, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के चलते आठ से दस सितंबर तक जींद डिपो की बसें बहादुरगढ़ ही गई। वहीं, नौ व दस सितंबर को दो दिन तक जींद-दिल्ली रूट पर चलने वाले दस से अधिक ट्रेन रद्द रही थी। इससे एक ओर जहां यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, रोडवेज व रेलवे के राजस्व पर भी इसका असर देखने को मिला।
जींद डिपो की 165 बस आमतौर पर 32 हजार से अधिक किलोमीटर दिनभर में दौड़ती हैं, जिससे जींद डिपो को लगभग नौ लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। जबकि आठ से दस सितंबर तक जींद डिपो की बस 31 हजार से अधिक किलोमीटर चली, जिससे डिपो को आमदनी पर भी असर रहा।आठ सितंबर को जींद डिपो की बस 30 हजार 866 किलोमीटर चली, जिससे डिपो को छह लाख 29 हजार से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं, नौ सितंबर को डिपो की बस 31 हजार 418 किलोमीटर चली, जिससे छह लाख 83 हजार से अधिक रुपये राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं, दस सितंबर को डिपो की बस हजार 28 हजार 690 किलोमीटर चली, जिससे आठ लाख 15 हजार 309 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ।
ये भी पढ़ें- ITI में एडमिशन लेने वालों के लिए बड़ी खबर, खाली बची सीटों पर होंगे ऑन द स्पॉट होंगे दाखिले; नोट करें अहम बातें