Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जींद में भैंस के गोबर को लेकर बवाल, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे; पांच महिलाओं समेत 10 पर केस दर्ज

    हरियाणा के जींद जिले के रोझला गांव में भैंस के गोबर को लेकर दो परिवारों में झगड़ा हो गया। एक परिवार ने दूसरे परिवार पर लाठी-डंडों से हमला किया जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने 5 महिलाओं समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

    By Dharmbir Sharma Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Sun, 24 Aug 2025 10:17 PM (IST)
    Hero Image
    घर के बाहर भैंस के गोबर करने पर विवाद, पांच महिलाओं सहित 10 पर केस। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जींद। हरियाणा के जींद जिले के गांव रोझला में घर क बाहर भैंस के गोबर करने पर दो परिवारों में विवाद हो गया। एक परिवार के सदस्यों ने लाठी-डंडों से हमला कर दूसरे परिवार के सदस्यों को घायल कर दिया। पुलिस ने पांच महिलाओं सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 अगस्त को सुबह जब वह अपने घर के बाहर सफाई कर रही थी, तो हरिकेश भैंसों को लेकर वहां से जा रहा था। वह अपनी भैंसों को वहां पर रोककर गोबर करवाता है, जिसको लेकर उसे कई बार कहा जा चुका था।

    लेकिन इसके बावजूद उसने भैंसों को उनके घर बाहर रोककर गोबर करवाया। जिस पर महिला ने आपत्ति जताई, तो आरोपित गाली-गलौज करने लगा और उसे जबरदस्ती घर के अंदर ले जाने लगा।

    महिला के कपड़े भी फाड़ दिए। बाद में हरिकेश, सुशीला, सीमा, कवर सिंह व उसकी पत्नी, विजय, राजा, गुलाब व गुलाब की पत्नी और राजे की पत्नी ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

    जिसमें महिला और उसके परिवार के लोगों को काफी चोटें आईं। पुलिस जांच में अभद्र भाषा का प्रयोग करने और महिला के कपड़े फाड़ने के आरोप गलत पाए गए। सफीदों सदर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।