Parliament Security Breach Update: नीलम के समर्थन में आंदोलन नहीं करेगा SKM, ये आई बड़ी वजह सामने
Parliament Security Breach News संसद सुरक्षा में सेंध मामले की आरोपी नीलम के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन नहीं करेगा। दिल्ली में हुई एसकेएम की बैठक में इसको लेकर चर्चा हुई लेकिन आंदोलन की योजना पर सहमति नहीं बन पाई। दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा सेंध मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। नीलम को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा है। अगली सुनवाई चार जनवरी को होगी।
जागरण संवाददाता, जींद। Parliament Security Breach Latest Update संसद सुरक्षा में सेंध मामले की आरोपित नीलम के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन नहीं करेगा। दिल्ली में हुई एसकेएम की बैठक में इसको लेकर चर्चा हुई, लेकिन आंदोलन की योजना नहीं बनी।
ऐसे में स्थानीय किसान संगठन इसको लेकर योजना बनाएंगे। इसके लिए जल्द ही किसान संगठनों की बैठक बुलाई जाएगी।
किसान नेता आजाद पालवां ने समर्थन में की थी नारेबाजी
गौरतलब है कि घसो खुर्द गांव निवासी नीलम को दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने संसद सुरक्षा सेंध मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद किसान नेता आजाद पालवां व उनकी टीम ने नीलम के गांव में पहुंच कर उसके समर्थन में नारेबाजी की थी।यह भी पढ़ें: Haryana Board: 12वीं Supplementary Exam का परिणाम हुआ घोषित, इस बार इतने फीसदी परीक्षार्थी हुए पास; देखें परिणाम