दसवीं पास सरपंच सुमन ने साढ़े चार साल में बदल दी मेहरड़ा की सूरत
जुलाना हलके के गांव मेहरड़ा की सूरत अब बदल रही है। पिछले साढ़े चार साल में सरपंच सुमन देवी व उनके पति सुरेश कुमार ने गांव में स्वास्थ्य व पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं व सामूहिक विकास कार्यों पर खूब काम किया है।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 06 Nov 2020 06:40 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जींद : जुलाना हलके के गांव मेहरड़ा की सूरत अब बदल रही है। पिछले साढ़े चार साल में सरपंच सुमन देवी व उनके पति सुरेश कुमार ने गांव में स्वास्थ्य व पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं व सामूहिक विकास कार्यों पर खूब काम किया है। बिना झगड़ा हुए दशकों पुराने कब्जे छुड़ाए और पूरे गांव को साथ लेकर काम किए। युवाओं के लिए स्कूल में आधुनिक सुविधाओं सहित खेलों पर विशेष फोकस रखा। गांव के पूर्व सरपंच चांदराम कहते हैं कि गांव में हो रहे कार्यों से सभी लोग खुश हैं। सरकार व प्रशासन थोड़ा और सहयोग करे तो मेहरड़ा को मॉडल गांव बनाया जा सकता है।
दसवीं पास सरपंच सुमन देवी कहती हैं कि गांव की सरपंची सबसे मुश्किल कार्य है। गांव में कई तरह की राजनीति होती है। सबको साथ लेकर चलना बहुत मुश्किल होता है। सरपंच बनते ही उन्होंने ठान लिया था कि गांव ने मौका दिया है तो कुछ करके भी दिखाएंगे। उनके पति सुरेश कुमार ने सबको साथ लिया और अधिकारियों से मिलकर प्रोजेक्टों को सिरे चढ़ाया। विवाद के चलते 20 साल से गांव की 5 मुख्य गलियां नहीं बन रही थी। इनमें गाड़ियां पलट जाती थी और पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता था। इन गलियों का निर्माण करवाया। छोटी-बड़ी कुल 50 गलियां बनवाईं। पंचायती जमीन से 40 साल पुराना कब्जा हटवाया। गांव में पेयजल की कमी है, इसलिए डिग्गी बनवाई। अब ट्यूबवेल लगवाने का प्रयास है। पशु अस्पताल की खराब बिल्डिग दोबारा बनवाई और स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण चल रहा है। एससी व वाल्मीकि चौपाल की मरम्मत करवाई। गांव के तालाबों की छह रिटेनिग वाल व 6 गऊ घाटों का निर्माण करवाया। दोनों घाटों की चहारदीवारी भी बनवाई। गंदे पानी की बड़ी समस्या थी, उसकी निकासल के लिए दो नालों का निर्माण करवाया। पंचायत ने सभी तालाबों और डिग्गी में पाइप लाइन दबवाई। ग्रामीणों को आने-जाने के रास्ते की सुविधा के लिए 100 सीमेंट वाले पाइप बांटे। खेतों के रास्तों के लिए एस्टीमेट जमा करवा रखे हैं। एससी बस्ती में दो फुट पानी रहता था। वहां नाला निकालने की जगह नहीं थी। एक व्यक्ति के मकान की छत की चार कड़ी उतरवाकर मकान पीछे हटवाया और नाला बनवाया। युवाओं को दी सुविधाएं सरपंच सुमन देवी बताती हैं कि स्कूल व मंदिर में दो आरओ व ब्लॉक लगवाए। मिडिल स्कूल की चहारदीवारी, एक कमरा व बाथरूम बनवाए। कन्या पाठशाला में गली, बाथरूम व रंग-रोगन करवाया। गांव में साढ़े चार एकड़ में स्टेडियम बनना था, उसकी चहारदीवारी के काम में कुछ लोग अड़ंगा डाले हुए हैं। इस काम को भी सिरे चढ़ाया जाएगा। व्यायामशाला का दो एकड़ में काम चल रहा है। मंदिर में लाइब्रेरी चल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।