Move to Jagran APP

134ए के तहत बचे हुए विद्यार्थियों के दाखिले के लिए होगा दूसरा ड्रा

नियम 134-ए में जिले में बचे लगभग 650 विद्यार्थियों के लिए राहत वाली खबर है। बचे हुए विद्यार्थियों को दाखिला देने के लिए निदेशालय ने दूसरा ड्रा निकालने का निर्णय लिया है। ड्रा निदेशालय द्वारा अगले सप्ताह किया जा सकता है। यह निर्णय निदेशालय ने वीरवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कान्फ्रेस के बाद लिया है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 20 Jan 2022 11:09 PM (IST)
Hero Image
134ए के तहत बचे हुए विद्यार्थियों के दाखिले के लिए होगा दूसरा ड्रा

जागरण संवाददाता, जींद : नियम 134-ए में जिले में बचे लगभग 650 विद्यार्थियों के लिए राहत वाली खबर है। बचे हुए विद्यार्थियों को दाखिला देने के लिए निदेशालय ने दूसरा ड्रा निकालने का निर्णय लिया है। ड्रा निदेशालय द्वारा अगले सप्ताह किया जा सकता है। यह निर्णय निदेशालय ने वीरवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कान्फ्रेस के बाद लिया है। जींद जिला नियम 134-ए में दाखिले में टाप चार में शामिल है।

लगभग 1100 विद्यार्थियों का हो चुका है दाखिला

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सदानंद वत्स के अनुसार दाखिले के मामले में जींद से आगे चरखी दादरी, भिवानी व महेंद्रगढ़ आगे हैं। जिले में 1915 विद्यार्थी नियम 134-ए की परीक्षा में पास हुए थे। इसमें से लगभग 1100 विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका है। जबकि लगभग 150 विद्यार्थियों के दाखिले रद्द हो चुके हैं। स्कूलों द्वारा कारण बताओ नोटिस में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने कहा कि ज्यादातर विद्यार्थियों को जो स्कूल अलाट हुए हैं, वह उनके घरों से दूर हैं। इसके चलते ट्रांसपोर्ट खर्च ज्यादा आ रहा है। इसके अलावा कई विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिनको स्कूल अलाट हुआ, वह स्कूल उन्हें पसंद नहीं हैं। वीरवार को निदेशालय के साथ हुई वीडियो कान्फ्रेंस के बाद बचे हुए विद्यार्थियों के लिए दूसरा ड्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सदानंद वत्स ने बताया कि नियम 134-ए में बचे हुए विद्यार्थियों के दाखिले लिए दूसरा ड्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। अगले सप्ताह ड्रा को लेकर निदेशालय द्वारा पत्र जारी जारी किया जा सकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।