Move to Jagran APP

एसडी कन्या स्कूल की दो छात्राओं ने पुनर्मूल्यांकन में पाया तृतीय व चौथा स्थान

हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में अपना परचम लहराने के ाबद एक बार फिर एसडी कन्या महाविद्याल की छात्राओं ने शैक्षणिक क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 21 Jul 2022 07:57 PM (IST)
Hero Image
एसडी कन्या स्कूल की दो छात्राओं ने पुनर्मूल्यांकन में पाया तृतीय व चौथा स्थान

संवाद सूत्र, नरवाना : हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में अपना परचम लहराने के बाद एक बार फिर एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। कार्यवाहक प्राचार्य विशाल गुप्ता एवं सुनीता मोर ने बताया कि स्कूल की 12वीं कक्षा की कला संकाय की छात्रा नेहा ने पुनर्मूल्यांकन के बाद पूरे हरियाणा में तृतीय स्थान एवं कामर्स की छात्रा प्राची ने पूरे हरियाणा में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि छात्रा नेहा एवं प्राची दोनों ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं थी एवं उन्हें अपने बेहतर परीक्षा परिणाम की पूरी उम्मीद थी। इसलिए उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों ने उन को प्रेरित करते हुए अपने विषयों का पुनर्मूल्यांकन करवाने की सलाह दी। नेहा ने अपने संस्कृत व अंग्रेजी विषयों का पुनर्मूल्यांकन करवाया। जिसमें उसने कुल सात नंबर की बढ़त हासिल करते हुए 500 में से कुल 494 अंक प्राप्त कर लिए। इसी प्रकार प्राची ने भी पुनर्मूल्यांकन 10 नंबर की बढ़ोतरी हासिल की। गौरतलब है कि विद्यालय की छात्रा ने पिछले छह वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूरे हरियाणा में ओवरआल द्वितीय व कामर्स संकाय में पूरे हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुरेश सिघल, उपप्रधान राज कुमार गोयल, सचिव जिया लाल गोयल, कोषाध्यक्ष जवाहर लाल सिगला ने प्राचार्य व छात्राओं को बधाई दी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।