Uchana Kalan Vidhan Sabha Result: कहां खो गई जेजेपी की 'चाबी', दुष्यंत चौटाला का टूटा सपना; बुरी तरह से हार के बाद जमानत जब्त
Uchana kalan Election Result 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव का मतदान 5 अक्टूबर को संपन्न हुए। चुनाव के बाद अब सबकी नजर वोटों की गिनती पर टिकी हुई थीं। हालांकि किसी ने ये नहीं सोचा था कि 2019 में 10 सीटें जीतने वाली जेजेपी इस बार कहीं की नहीं रहेगी। हैरानी वाली बात यह रही कि दुष्यंत चौटाला इस चुनाव में निर्दलीयों से भी वोटिंग में बहुत पीछे रहे।
डिजिटल डेस्क, उचाना कलां। Uchana kalan Vidhan Sabha Election Result 2024: हरियाणा के जुलाना की गिनती वीआईपी सीटों में होती है। इस बार विधानसभा चुनाव में उचाना पर परिणाम विपरीत रहे हैं। पिछले साल इस सीट पर जीत हासिल करने वाले दुष्यंत इस बार टॉप 3 में भी नहीं आ पाए। करारी हार के बाद अब उनकी जमानत जब्त हो गई है।
कुछ दिन पहले की बत करें तो दुष्यंत चौटाला ने अपने आप को एनडीए से अलग कर लिया था। साथ ही अपने दम पर चुनाव लड़ने तक का एलान किया था। दुष्यंत के लिए अकेले चुनाव लड़ना आसान वहीं था। इसलिए उन्होंने चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया।
शुरू से ही पीछे चल रहे थे दुष्यंत
आठ अगस्त को शुरुआती रुझानों से ही दुष्यंत चौटाला पीछे चल रहे थे। धीरे-धीरे अंत तक वह पांचवें नंबर पर रहे। हैरानी वाली बात यह है कि दुष्यंत चौटाला को 5 प्रतिशत से भी कम वोट मिले। यहां तक की उनकी जमानत जब्त हो गई।उचाना में भाजपा ने मारी बाजी
बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र चतुर्भुज अत्तरी ने इस सीट पर जीत हासिल की है। हालांकि कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहां मुकाबला टक्कर पर रहा। बीजेपी यहां महस 32 वोटों से ही जीत पाई है। दुष्यंत चौटाला से निर्दलीय भी आगे रहे।
जेजेपी का नहीं खुला खाता
2019 में 10 सीटें जीतने वाली जेजेपी इस बार के विधानसभा चुनाव में अपना खाता तक नहीं खोल पाई। इस बार पार्टी को एक प्रतिशत से भी कम वोट मिला।2019 में कौन मुख्य प्रत्याशी थे और कौन जीता?
2019 के विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्ट के उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने बाजी मारी थी। बीजेपी की प्रेम लता को हार का सामना करना पड़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।