Anganwadi Workers Salary Hike: हरियाणा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बल्ले-बल्ले! हर माह अब सरकार देगी इतने रुपये का लाभ
Anganwadi Workers Salary Hike प्रदेश के चार हजार प्ले स्कूलों में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब प्रतिमाह अतिरिक्त रूप से एक हजार रुपये मानदेय का लाभ सरकार देने जा रही है। आंगनबाड़ी केंद्रों में अब प्रदेश के स्कूलों की तर्ज पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खाना बनाने में प्रयोग जा रहे गैस सिलेंडर भरवाने के लिए अलग से बिल का भुगतान किया जाएगा।
रणबीर धानियां, कलायत (कैथल)। Anganwadi Workers Salary Hike प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों से अपग्रेड हुए चार हजार प्ले स्कूलों में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब प्रतिमाह अतिरिक्त रूप से एक हजार रुपये मानदेय का लाभ मिलेगा। अतिरिक्त मानदेय का फायदा एक अप्रैल 2022 से दिया जाएगा।
4000 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड करने का संचालन शुरू
महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा संयुक्त निदेशक ने इस संबंध में प्रदेश के सभी विभागीय जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र जारी किया है। बजट घोषणा के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 4000 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड करते हुए इनका कुशलता से संचालन किया जा रहा है।
प्ले स्कूल में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रति माह एक हजार रुपये अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों में अब प्रदेश के स्कूलों की तर्ज पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खाना बनाने में प्रयोग जा रहे गैस सिलेंडर भरवाने के लिए अलग से बिल का भुगतान किया जाएगा।
इसके लिए गैस सिलेंडर भरवाने की वास्तविक रसीद उपलब्ध करवानी होगी। विभागीय निदेशालय के आदेशों की पालना के लिए प्रदेश के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी गतिशीलता से कार्यवाही में जुटे हैं।
हजार प्ले स्कूलों में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक अप्रैल 2022 से सीएम की घोषणा का लाभ मिलेगा।