Move to Jagran APP

Anshul Murder Case: दोस्त की पीठ में 50 बार घोंपा सुआं, तड़प-तड़प कर गई जान...अब आरोपी सलाखों के पीछे

हरियाणा की कैथल पुलिस (Anshul Murder Case) ने गिरफ्तार आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। गई 21 मई को कैथल में अंशुल नामक युवक की किडनैपिंग का केस दर्ज हुआ था। उसी दिन दोपहर को अंशुल का शव अबाला रोड के बीच बनी एक ड्रैन में मिला था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

By Sunil Kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 25 May 2024 08:06 PM (IST)
Hero Image
Anshul Murder Case के आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है
जागरण संवाददाता, कैथल। पटेल नगर निवासी अंशुल हत्याकांड में पुलिस ने एक नाबालिग सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इनमें से चार आरोपितों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया था। शनिवार को चारों आरोपितों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

सिटी थाना पुलिस से एसआइ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपितों से वारदात में प्रयुक्त दो सुए, एक ईंट और एक स्कूटी बरामद कर ली गई है। बता दें कि अंशुल की उसके ही दोस्त दीक्षित ने चार अन्य आरोपितों के साथ मिलकर बड़ी ही बेरहमी से उसकी हत्या की थी।

दो साल पहले हुई थी रंजिश

दीक्षित दो साल पहले हुई लड़ाई को लेकर रंजिश रखता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि अंशुल की छाती और कमर पर सुए से 50 से ज्यादा वार किए गए थे। मामले को सुलझाने के लिए सीआइए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बीर सिंह और साइबर सेल की टीम ने मिलकर काम किया था।

चार आरोपितों को दीक्षित, सचिन, सागर और नितिन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। पांचवें नाबालिग आरोपित को भी वीरवार को पकड़ लिया गया था। आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर स्वजनों ने करनाल रोड छोटू राम चौक पर जाम लगा दिया था। 

यह भी पढ़ें- Haryana Lok Sabha Election 2024: कुश्ती कोच महावीर सिंह फोगाट ने किया मतदान, वोटर्स से अपील करते हुए बताया अपना अनुभव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।