Kaithal Accident: शादी समारोह में आए आर्मी जवान की सड़क हादसे में मौत, गांव में पसरा मातम
शादी समारोह में भाग लेने आए आर्मी जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। 26 वर्षीय सिकंदर की बाइक को एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जवान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं जवान की मौत से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।
By Sunil KumarEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sat, 25 Nov 2023 04:41 PM (IST)
जागरण संवाददाता, कैथल। पूंडरी के गुरु ब्रह्मानंद चौक के पास शुक्रवार को देर शाम सड़क हादसे में एक आर्मी के जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव डीग निवासी 26 वर्षीय सिकंदर के रूप में हुई है।
हादसा पूंडरी स्थित गुरु ब्राह्मानंद चौक के पास हुआ था। मृतक के भाई कुलविंद्र ने बताया कि सिकंदर करीब छह साल पहले आर्मी में भर्ती हुआ था। वह कारगिल में तैनात था और दो दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था। उन्हें दो दिन बाद ही भात (शादी समारोह) भरने के लिए जाना था।
उसके लिए ही वह शुक्रवार को शाम के समय बाइक पर गांव से पूंडरी कपड़े लेने के लिए आया था। कपड़े लेकर वापस जाते समय चौक के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने सिकंदर की बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर ही सिकंदर की मौत हो गई थी और ट्रैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया था।ये भी पढ़ें: धारा 506 पूरे देश में जमानती अपराध...पर हरियाणा में है गैर जमानती, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर सरकार से मांगा जवाब
जवान की मौत पर गांव में शोक का माहौल
राहगीरों ने सूचना पुलिस और स्वजनों को दी। पुलिस सिकंदर के शव को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची। सिकंदर शादीशुदा था और एक तीन साल का लड़का है। वह जरूरतमंद परिवार से संबंध रखता था। छह साल पहले आर्मी में भर्ती होकर परिवार को संभाल रहा था। गांव में भी सबसे मिलनसार था।फौजी की मौत की सूचना मिलने के बाद गांव में हर किसी कि आंखें नम हो गई थी। जांच अधिकारी एएसआई सुखबीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को शव सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें: Haryana News: पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों का विशेष ट्रेनिंग सेंटर में होगा दाखिला, प्रदेश में 2.87 लाख बच्चे अभी भी शिक्षा से वंचित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।