Haryana Crime: आस्ट्रेलिया में रह रहे गैंगस्टर मोनू गुर्जर की मां गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजा जेल; क्या है आरोप?
कुख्यात गैंगस्टर मोनू गुर्जर की मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोनू गुर्जर पर हरियाणा सहित कई राज्यों में रंगदारी मांगने के आरोप हैं। उसकी मां को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि मां की बेटे मोनू के साथ फोन पर बात होती रहती थी। मोनू गैंग के गुर्गे उसके कहने पर रंगदारी के पैसे उसके घर देकर आते थे।
जागरण संवाददाता, कैथल। पांच सितंबर को पूंडरी थाना क्षेत्र के एक गांव के सरपंच के घर गोलियां चलाकर रंगदारी मांगने के मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम कर रही है। टीम इस मामले में लगातार अच्छा काम करते हुए बदमाशों और उनके स्वजन को गिरफ्तार कर रही है।
अब टीम ने गिरोह के सरगना छप्रियां जिला करनाल निवासी अनिल गुर्जर उर्फ मोनू की मां को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को सुबह उसे गिरफ्तार किया गया और शाम को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
घरवालों को मोनू की थी पूरी जानकारी
पूछताछ में सामने आया है कि मां की बेटे मोनू के साथ फोन पर बात होती रहती थी। मोनू गैंग के गुर्गे उसके कहने पर रंगदारी के पैसे उसके घर देकर आते थे। कभी एक लाख तो कभी दो लाख रुपये की राशि पहुंचाई जाती थी। घरवालों को भी मोनू के काम के बारे में पूरी जानकारी थी।यह भी पढ़ें- Delhi Encounter: कार शोरूम फायरिंग केस में शूटर गिरफ्तार, अमेरिका में बैठे गैंगस्टर के इशारे पर की थी गोलीबारी
मोनू गुर्जर करीब डेढ़ साल से आस्ट्रेलिया में रह रहा है। मोनू हरियाणा सहित दूसरे राज्यों में भी रंगदारी मांगने की वारदातों को करवा चुका है। जो पहले तीन बदमाश पकड़े गए थे वे गिरोह के सक्रिय सदस्य के रूप में काम करते थे। पकड़े गए बदमाश ही रंगदारी की रकम लाते थे और उसके बाद उसे अलग-अलग तरीकों से आगे भेज देते थे।
स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने इस ग्रुप की कमर तोड़ने का काम करते हुए इनके मुख्य गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक छह बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।