बाबा सिद्दीकी केस: '4 साल तक जेल में रहा, नहीं पता कैसे बेल मिली', गुरमेल की दादी ने उठाए सवाल; पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
मुंबई में शनिवार रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में हरियाणा के कैथल के रहने वाले गुरमेल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गुरमेल पर पहले भी एक युवक की हत्या का आरोप है और वह चार साल तक जेल में भी रह चुका है। जमानत पर बाहर आने के बाद वह लॉरेंस गैंग के संपर्क में आ गया था।
गुरमेल और धर्मराज को कोर्ट में किया पेश
इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप की गिरफ्तारी हुई है। मुंबई पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया है।VIDEO | “Gurmail (Singh) must be 22-23 years old. He was in jail for four years. I have no information on how he got bail,” says the grandmother of Gurmail Singh who is accused in the murder case of NCP leader Baba Siddique.#BabaSiddique
— Press Trust of India (@PTI_News) October 13, 2024
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/twrSYaoUUD
परिवार से बोला था- जा रहा हूं हरिद्वार
गुरमेल के घर से सूचना मिली है कि गुरमेल करीब डेढ़ महीना पहले घर से चला गया था। छोटे भाई को यह बोल के गया था कि वह हरिद्वार जा रहा है। लेकिन उसके बाद वह कभी घर नहीं आया। वह सीधा मुंबई चला गया। गुरमेल कोई काम भी नहीं करता था। बताया जा रहा है कि बीपीएल कार्ड के भरोसे ही परिवार का गुजारा हो रहा है।#WATCH | Mumbai | Accused in Baba Siddique murder case, identified as Gurmail Singh and Dharamraj Kashyap brought to Esplanade Court pic.twitter.com/syBHK4WvL0
— ANI (@ANI) October 13, 2024