Kaithal News: पंचतत्व में विलीन हुईं कैप्टन पूनम रानी, गांव बालू में शोक की लहर; कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जताया शोक
8 फरवरी 2017 को भारतीय थल सेवा में बतौर कैप्टन के पद पर तैनात पूनम रानी का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। उनके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Congress MP Deependra Hooda) ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर शोक संवेदना व्यक्त की। वह पंचकूला स्थित सेना अस्पताल में कार्यरत थीं।
By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Mon, 11 Dec 2023 03:36 PM (IST)
जागरण संवाददाता, कैथल। हरियाणा के कलायत के गांव बालू की बेटी 29 वर्षीय कैप्टन पूनम रानी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। आर्मी अस्पताल में सेवाएं देते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया। मौत हार्ट अटैक होने से बताई जा रही है । बता दें कि आठ फरवरी 2017 को भारतीय थल सेवा में कैप्टन के पद पर पूनम का चयन हुआ था। वह पंचकूला स्थित सेना अस्पताल में कार्यरत थीं।
दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
ट्रेनिंग के लिए इन दिनों दिल्ली के सेना अस्पताल में गई हुई थीं। वहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया। गांव बालू के रामेश्वर फौजी की बेटी पूनम का निधन होने से गांव में मातम का माहौल है। गांव बालू में बलिदानी कैप्टन पूनम रानी को सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने उनकी अंत्येष्टि में शामिल होकर उन्हें सैल्यूट किया।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जताया शोक
वहीं, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'कर्तव्य-परायणता की मिसाल कायम करते हुए शहादत देने वाली गांव बालू, कलायत निवासी देश की बेटी शहीद कैप्टन पूनम को श्रद्धांजलि व परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं। शहीद के परिवार के साथ पूरा देश एकजुट है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को संबल प्रदान करे।'
ये भी पढ़ें: Hisar News: शादी की खुशियों में शामिल होने गया था परिवार, किशोरी ने फंदा लगाया- हुई मौत; अब घर में छाया मातमकर्तव्य-परायणता की मिसाल कायम करते हुए शहादत देने वाली गाँव बालू, कलायत निवासी देश की बेटी शहीद कैप्टन पूनम को श्रद्धांजलि व परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं।
शहीद के परिवार के साथ पूरा देश एकजुट है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को संबल प्रदान करे। pic.twitter.com/CVQuywWd8H
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) December 11, 2023