त्योहारी सीजन में प्रशासन अलर्ट, कैथल की घी फैक्टरी में CM Flying Team ने मारा छापा; सैंपल जांच के लिए भेजे
त्योहारी सीजन में प्रशासन अलर्ट पर है। कैथल के कालू वाली गामड़ी गांव में सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद्य निरीक्षक के साथ घी की फैक्ट्री में रेड की। यहां से घी के सैंपल तीन सैंपलों को सील करते हुए जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। सीएम फ्लाइंग ने फैक्ट्री मालिक के लाइसेंस के बारे में जांच की तो उसके पास लाइसेंस उपलब्ध मिला।
By Surender KumarEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Thu, 05 Oct 2023 03:45 PM (IST)
जागरण संवाददाता, कैथल। CM Flying Team Raid On Ghee Factory सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद्य निरीक्षक के साथ कैथल के कालू वाली गामड़ी गांव में चल रही घी की फैक्ट्री में रेड की। यहां से घी के तीन सैंपल लिए गए हैं। तैयार किए गए घी के करीब नौ टीन भी मिले हैं। इनमें से एक सैंपल लिया गया है। सभी तीनों सैंपलों को सील करते हुए जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। सीएम फ्लाइंग ने फैक्ट्री मालिक के लाइसेंस के बारे में जांच की तो उसके पास लाइसेंस उपलब्ध मिला।
मिलावट न करने की अपील की
बता दें कि इस माह नवरात्र पर्व की शुरूआत हो रही है। नवंबर माह में दीपावली पर्व भी मनाया जाएगा। त्योहारी के सीजन को देखते हुए सीएम फ्लाइंग व खाद्य निरीक्षक की टीम ने सैंपलिंग शुरू कर दी है। खाद्य पदार्थों को बनाने वाले दुकानदारों से भी अपील की जा रही है कि किसी भी तरह की मिलावट न करें। ग्राहक भी खरीदारी करते समय पूरी सावधानी बरतें।ये भी पढ़ें:- 8 से 10 अक्टूबर तक आयोजित होगा 'हरियाणा कृषि विकास मेला', उपराष्ट्रपति धनखड़ होंगे मुख्य अतिथि