कमेटी ने की खेल नर्सरी प्रशिक्षकों के कागजातों की जांच, रिपोर्ट सौंपी
जागरण संवाददाता कैथल जिले में विभिन्न राजकीय और निजी स्कूलों में 27 खेल नर्सरी चल रही है
जागरण संवाददाता, कैथल : जिले में विभिन्न राजकीय और निजी स्कूलों में 27 खेल नर्सरी चल रही हैं। नर्सरी में खिलाड़ियों को अभ्यास करवाने वाले प्रशिक्षकों के कागजातों की जांच के लिए खेल विभाग की तरफ से नौ सदस्यों की कमेटी बनाई गई थी। सोमवार को कमेटी के सदस्यों ने कागजातों की जांच कर ली है। जांच के बाद जिला खेल विभाग को रिपोर्ट सौंप दी गई है। प्रशिक्षकों की रिपोर्ट में सभी के कागजात सही पाए गए हैं। विभाग की तरफ से एक नर्सरी प्रशिक्षक को 20 से 25 हजार रुपये महीना वेतन दिया जाता है। अब खेल विभाग के अधिकारियों की तरफ से भी कागजातों की वेरिफिकेशन करवाई जाएगी। अगर कागजातों में कमी पाई जाती है तो प्रशिक्षक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि राजकीय स्कूलों में 21 और निजी स्कूलों में छह नर्सरी एक अगस्त से शुरू हुई थी। तीन महीने तक नर्सरी ट्रायल के आधार पर चलेंगी। जिला खेल अधिकारी की तरफ से नर्सरी का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अगर कोई खामी पाई जाती है तो संबंधित नर्सरी को बंद कर दिया जाएगा।
एक नर्सरी में 25 खिलाड़ी करते हैं अभ्यास