प्रदेश के विकास में सभी का योगदान : नायब सैनी
जागरण संवाददाता, कैथल : हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब ¨सह सैनी ने कहा कि ह
By JagranEdited By: Updated: Tue, 21 Nov 2017 05:03 PM (IST)
जागरण संवाददाता, कैथल : हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब ¨सह सैनी ने कहा कि हरियाणा एक हरियाणवी एक के मूलमंत्र के साथ महात्मा ज्योतिबा फूले के संदेशों को आत्मसात करते हुए 36 बिरादरी के सहयोग से निरंतर विकास की तरफ अग्रसर है। सैनी सोमवार रात हिसार से वापस लौटने के बाद कैथल में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश की अगर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति है तो उसके लिए प्रदेश के हर जाति व समुदाय के लोगों का प्यार व सौहार्द से मिलजुल रहना व सरकार को सहयोग करना है। हरियाणा अगर विकास की तरफ बढ़ रहा है तो उसमें किसी भी समुदाय के योगदान को कम नहीं आंका जा सकता है। सांसद राजकुमार सैनी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि जब सत्ता में आता है उसका पहला दायित्व यही रहता है कि जनता से किए गए वादों को प्राथमिकता दे, ना कि जन साधारण को तरक्की के मार्ग से भटका कर जाति-पाति के आधार पर राजनीति को बढ़ावा दे। उन्होंने सांसद सैनी को नसीहत देते हुए कहा कि वे कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में करीब 20 लाख मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करें। यशपाल मलिक व सांसद सैनी अपनी व्यक्तिगत राजनीति को चमकाने के लिए जनता के हितों की अनदेखी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आरक्षण आंदोलन के घटना क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा व इनेलो नेता अभय ¨सह चौटाला ने आग में घी डालने का काम किया। इसमें निर्दोष लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। जनता भूपेन्द्र ¨सह हुड्डा व अभय ¨सह चौटाला को कभी माफ नहीं करेगी। इस अवसर पर बाबू राम सैनी, पाला राम सैनी, अशोक सैनी, सरपंच रामफल सैनी मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।