Move to Jagran APP

Haryana News: टिकट नहीं मिलने पर पहली बार खुलकर बोले बृजेंद्र सिंह, इन्हें बताया जिम्मेदार

भाजपा से कांग्रेस का दामन थामने वाले बृजेंद्र सिंह ने पहली बार टिकट नहीं मिलने के मुद्दे पर अपना दर्द बयां किया। उन्होंने इस संबंध में अपनी बातें रखें। वह यहां पर को पंतनगर में मप्पड़ थुआ के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति के कारण टिकट नहीं मिला। सिंह ने आगे कहा कि भाजपा छोड़ने का कोई मलाल नहीं है।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Mon, 20 May 2024 04:59 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: टिकट नहीं मिलने पर पहली बार खुलकर बोले बृजेंद्र सिंह। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, कैथल। (Haryana Hindi News)  बृजेंद्र सिंह ने इस बार टिकट नहीं मिलने की टीस बयां की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से टिकट न मिलने का उन्हें बहुत मलाल है। वह सीटिंग एमपी थे, उन्हें टिकट मिलना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति के कारण टिकट नहीं मिला। इससे निराश नहीं है।

वह रविवार को पंतनगर में मप्पड़ थुआ के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों के सामने बहुत-सी चीजें समय के साथ उजागर होंगी। राजनीतिक तौर पर वह परिपक्व नहीं हैं। यह एक सीख है। मेरे लिए यह बेहतर था कि ये झटका लगे। मैं सोचूंगा कि दुनिया उतनी सीधी नहीं है, जितना मैं सोचता हूं।

बृजेंद्र सिंह ( Brijendra Singh) ने कहा कि भाजपा (Haryana BJP) छोड़ने का कोई मलाल नहीं है। भाजपा इसीलिए नहीं छोड़ी थी कि उन्हें कुछ मिल नहीं पा रहा था, बल्कि इसलिए छोड़ी थी कि वह वहां असहज महसूस कर रहे थे। भाजपा में उनको व उनके पिता को पूरा मान सम्मान मिला।

यह भी पढ़ें: Haryana News: भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को; चुनाव आयोग की अनोखी पहल

वहां बीरेंद्र सिंह पांच साल प्रदेश से अकेले केंद्र में मंत्री रहे। वे विचारधारा के तौर पर भाजपा में सम्मिलित नहीं हो पाए। स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal Case) के मुद्दे पर वह बोले कि जो महिला आयोग की अध्यक्ष रही हो और राज्यसभा की सदस्य हो, अगर वह महिला आरोप लगाती है तो उसे संजीदगी से लिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Haryana News: 'हमें खत्म कर दो, मार दो बिल्कुल...', किरण चौधरी के बयान से कांग्रेस में भूचाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।