दस दिन के लिए बंद रहेगी जयपुर व चंडीगढ़ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन
कुरुक्षेत्र से दिल्ली रेल ट्रेक पर शुरु हुए नॉन इंटरलॉकिग के कार्य को लेकर आज से ट्रेन संख्या 197़17 जयपुर से चंडीगढ़ व ट्रेन संख्या 197़18 चंडीगढ़ से जयपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अगले दस दिनों तक बंद रहेगी।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 17 Aug 2019 08:40 AM (IST)
जागरण संवाददाता, कैथल :
कुरुक्षेत्र से दिल्ली रेल ट्रेक पर शुरु हुए नॉन इंटरलॉकिग के कार्य को लेकर आज से ट्रेन संख्या 197़17 जयपुर से चंडीगढ़ व ट्रेन संख्या 197़18 चंडीगढ़ से जयपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अगले दस दिनों तक बंद रहेगी। अब यह ट्रेन 27 अगस्त को चलेगी। जिस कारण अब जिला के लोग रात के समय रोहतक, रेवाड़ी और जयपुर नहीं जा सकेंगे। इसके साथ ही ट्रेन के बंद होने से सुबह के समय अंबाला और चंडीगढ़ तक ट्रेन के माध्यम नहीं जा सकेंगे। इससे पहले भी कुरुक्षेत्र में ही नॉन इंटरलॉकिग के कार्य के चलते 25 से 28 जुलाई तक पेसेंजर व चंडीगढ़ जयपुर और दिल्ली जाने वाली डेमू ट्रेन बंद रही थी। हालांकि अब पसेंजर व दिल्ली जाने वाली डेमू ट्रेन बंद हुई है। सुबह के समय चंडीगढ़ व रात को चंडीगढ़ जाती है ट्रेन : ट्रेन संख्या 197़17 जयपुर से चंडीगढ़ कैथल में सुबह के समय 3.50 पर कुरुक्षेत्र, अंबाला व चंडीगढ़ के लिए कैथल से रवाना होती है। इसी प्रकार से ट्रेन संख्या 197़17 जयपुर से चंडीगढ़ के लिए कुरुक्षेत्र से रात 8.50 बजे चलकर कैथल से 9.50 पर जींद, रोहतक व जयपुर के लिए रवाना होती है, जो अगले जयपुर पहुंचती है।
कार्य के चलते बंद रहेगी ट्रेन : स्टेशन मास्टर रणधीर सिंह ने बताया कि कुरुक्षेत्र से दिल्ली रेल ट्रेक पर नॉन इंटरलॉकिग के कार्य अगले दस दिनों तक चलेगा। जिसके तहत दिल्ली व लुधियाना की तरफ जाने वाली कई ट्रेनों को बंद किया गया है। इसी कड़ी में जयपुर चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से जयपुर जाने वाली ट्रेन भी 26 अगस्त तक बंद रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।