Kaithal News: शहर में लगाई जाएंगी पांच हजार नई स्ट्रीट लाइट, नगर परिषद ने भेजी डिमांड; जल्द शुरू होगा काम
कैथल नगर परिषद में लगभग एक हजार के करीब लाइट खराब पड़ी हुई हैं। इसके चलते नगर परिषद ने एक करोड़ रुपये में पांच हजार नई स्ट्रीट लाइट खरीदी जाएंगी। इसके लिए नगर परिषद ने डिमांड भेजी है। नवंबर 2023 में 1950 स्ट्रीट लाइटों को लगाने के टेंडर आया था जो इस सप्ताह खुल जाएगा। खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने व नई लाइटों की डिमांड हाउस बैठक में की गई।
जागरण संवाददाता, कैथल। नगर परिषद की तरफ से शहर में पांच हजार नई स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इन लाइटों को मुंबई से खरीदा जाएगा। नगर परिषद की तरफ से इसकी डिमांड भेजी गई है। बता दें कि नवंबर माह में 1950 स्ट्रीट लाइट नगर परिषद में आई थी, इन लाइटों को लगाने के लिए भी टेंडर लगाया गया है। इस सप्ताह यह टेंडर ओपन होना है।
इन लाइटों के लगने से शहर की सुंदरता बढ़ेगी। शहर में पहले 12 हजार 500 स्ट्रीट लाइट लगी हुई हैं, इनमें से करीब एक हजार स्ट्रीट लाइट खराब है। इन लाइटों को ठीक करवाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि शहर के करनाल रोड, न्यू करनाल रोड, सेक्टर 19 रोड, छात्रावास रोड, रेलवे गेट से भगत सिंह चौक, चंदाना गेट से भगत सिंह चौक तक काफी लाइट खराब पड़ी हुई हैं। इन लाइटों के खराब होने के कारण लोगों को रात के समय सफर करने में परेशानी आ रही है। नगर परिषद की तरफ से 1950 स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए भी टेंडर लगाया गया है।
पार्षदों ने हाउस की बैठक में उठाया था मुद्दा
खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने व नई लाइटों की डिमांड पार्षदों की तरफ से हाउस की बैठक में की गई थी। पार्षदों का कहना था कि हर वार्ड में 100 से 150 लाइट दी जाए, जिससे वार्ड में सड़कों पर अंधेरा न हो। कई वार्डों की कालोनी तो ऐसी हैं जहां लंबे समय से नई स्ट्रीट लाइट लगाने की डिमांड उठाई जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
वार्ड नंबर 22 से पार्षद राजेश सिसौदिया ने बताया कि राम नगर से रेलवे अंडरपास के पास तक लाइट ज्यादातर खराब पड़ी हुई है। चंदाना गेट से जाने वाला रास्ता रेलवे फाटक बंद होने के कारण लोगों को इस रास्ते से शहर में आना-जाना पड़ता है, ऐसे में लाइट खराब होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत आ रही है। कई बार इस बारे में हाउस की बैठक में डिमांड भी की जा चुकी है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है।
ये भी पढ़ें: Kaithal News: दो डॉक्टरों के भरोसे नागरिक अस्पताल में चल रही इमरजेंसी सर्विस, ऐसे कैसे कामयाब होंगी सरकार की योजनाएं?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।