Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेल ट्रैक पर फैला कचरा, दावा नियमित सफाई की

दिन- बृहस्पतिवार, समय- सुबह 10 बजकर 43 मिनट, स्थान- कैथल का मुख्य रेलवे स्टेशन। कुरुक्षेत्र की ओर जाने वाली गाड़ी कुछ समय पहले ही स्टेशन से रवाना हुई है। यात्री रेल से उतर कर स्टेशन के बाहर आ रहे हैं। स्टेशन के बाहर लोगों की भीड़ और अव्यवस्थित ढंग से खड़े ऑटो के कारण दोपहिया वाहन चालकों को वहां से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को कुछ ऐसे हालात पुराने रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिए। बैठने के लिए बनाए गए बैंचों के पास पड़ी प्लास्टिक की थैलियां और वहां पड़े कचरे के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 01 Nov 2018 06:54 PM (IST)
Hero Image
रेल ट्रैक पर फैला कचरा, दावा नियमित सफाई की

जागरण संवाददाता, कैथल :

दिन- बृहस्पतिवार, समय- सुबह 10 बजकर 43 मिनट, स्थान- कैथल का मुख्य रेलवे स्टेशन। कुरुक्षेत्र की ओर जाने वाली गाड़ी कुछ समय पहले ही स्टेशन से रवाना हुई है। यात्री रेल से उतर कर स्टेशन के बाहर आ रहे हैं। स्टेशन के बाहर लोगों की भीड़ और अव्यवस्थित ढंग से खड़े ऑटो के कारण दोपहिया वाहन चालकों को वहां से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को कुछ ऐसे हालात पुराने रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिए। बैठने के लिए बनाए गए बैंचों के पास पड़ी प्लास्टिक की थैलियां और वहां पड़े कचरे के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बॉक्स

बेखौफ लाइनों को पार करते लोग हालांकि कैथल में पिछले कुछ समय में कई रेल हादसे हो चुके हैं, लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। बृहस्पतिवार को भी रेल के जाते ही लोग ट्रैक पर उतर गए और बेखौफ होकर लाइनों को पार करते रहे। एक यात्री ने तो फास्ट फूड खाने के बाद पैकिंग की थैली को कूड़ेदान में डालना मुनासिब नहीं समझा और उसे ट्रैक पर ही फेंक दिया। ऐसे ही रोजाना सैंकड़ों लोग कचरे को ट्रैक पर डाल रहे हैं, जबकि लोगों की सुविधा के लिए वहां डस्टबिन रखे गए हैं। पार्कों में भी घास उगी दिखाई दी।

बॉक्स

बंद रहा यात्री प्रतिक्षालय :

स्टेशन पर प्रतिक्षालय बंद होने से यात्री बाहर बैठकर रेलगाड़ी के आने का इंतजार करते रहे। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन आने में अभी काफी समय बाकी है। तब तक यहां आराम करते, लेकिन आज इस पर भी ताला जड़ा है। वहीं पेयजल के लिए बनाई गई टंकियों के बाहर भी गंदगी फैली है। लोग पानी पीने के लिए आ रहे थे, लेकिन गंदगी और फिसलन होने के कारण पानी पीने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बॉक्स

रोजाना करवा रहे सफाई,

यात्री भी करें सहयोग

रेलवे स्टेशन मास्टर रणधीर ¨सह नैन ने कहा कि स्टेशन पर सफाई का कार्य नियमित करवाया जा रहा है। कर्मचारी के अस्वस्थ होने के कारण कल सफाई नहीं हो सकी। यात्रियों को भी सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देना चाहिए। कूड़े को डस्टबिन में डालें और लाइन के पार जाने के लिए पुल का प्रयोग करें।