Kaithal News: मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, शिक्षा मंत्री कल करेंगे अनावरण
kaithal News कैथल के ढांड रोड स्थित चौक पर मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर गुर्जर और क्षत्रिय समाज के लोग आमने-सामने आ गए हैं। क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना है कि किसी भी योद्धा को जाति में नहीं बांट सकते। ये सर्व समाज के योद्धा रहे हैं। क्षत्रिय प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जगह गुर्जर शब्द लगाया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Wed, 19 Jul 2023 06:15 PM (IST)
कैथल, जागरण संवाददाता। ढांड रोड स्थित चौक पर लगी गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण से पहले हुआ विवाद अब कम होने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा राज्यों से हजारों की संख्या में राजपुत समुदाय के प्रतिनिधि कैथल की हनुमान वाटिका में पहुंचे।
सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक लोगों का यहां आवागमन लगा रहा। उसके बाद प्रदर्शनकारी लघु सचिवालय में पहुंचे। करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया। डीसी जगदीश शर्मा से बातचीत की। डीसी ने कहा कि दो पक्षों के बीच बातचीत करवा हल निकाला जाएगा। इसके बाद लोग शांत हुए। इससे पहले, रविवार को भी राजपूत समुदाय के सैकड़ों प्रतिनिधि यहां पहुंचे थे।
बता दें कि वीरवार 20 जुलाई को ढांड रोड स्थित चौक पर लगी प्रतिमा के अनावरण पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे रहे हैं। प्रदर्शन को लेकर ढांड रोड चौक पर दिनभर सैकड़ों पुलिस कर्मी तैनात रहे।