सुपर- 100 में शामिल हर्ष कौशिक और रवि ने पास की जेईई एडवांस की परीक्षा
सरकार की ओर से चलाई जा रही सुपर 100 योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस की परीक्षा पास की है। इनमें छात्र रवि भारती और हर्ष कौशिक शामिल हैं जिन्होंने हाल ही में जेईई एडवांस की परीक्षा दी थी।
जागरण संवाददाता, कैथल : सरकार की ओर से चलाई जा रही सुपर 100 योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस की परीक्षा पास की है। इनमें छात्र रवि भारती और हर्ष कौशिक शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में जेईई एडवांस की परीक्षा दी थी। हर्ष कौशिक आरोही मॉडल स्कूल में चयनित हुआ था। इस दौरान उसने दसवीं कक्षा इसी स्कूल से पास की थी। इसके बाद उसका चयन सरकार की सुपर 100 में हुआ था। कोचिग लेने के बाद इन्होंने पिछले वर्ष ही जेईई की परीक्षा दी है। 27 सितंबर को परीक्षा जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित हुई थी। छात्र हर्ष का रैंक 20 हजार 140 है। हर्ष के पिता सुरेश कुमार सौंगरी के राजकीय स्कूल में जेबीटी अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। हर्ष ने बताया कि उसका सपना एक अच्छा कंप्यूटर इंजीनियर बनने का है। वह इसके लिए भविष्य में और अधिक मेहनत करेगा।
मजदूर का बेटे को मिला मेहनत का फल :