Move to Jagran APP

सुपर- 100 में शामिल हर्ष कौशिक और रवि ने पास की जेईई एडवांस की परीक्षा

सरकार की ओर से चलाई जा रही सुपर 100 योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस की परीक्षा पास की है। इनमें छात्र रवि भारती और हर्ष कौशिक शामिल हैं जिन्होंने हाल ही में जेईई एडवांस की परीक्षा दी थी।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 06 Oct 2020 06:45 AM (IST)
Hero Image
सुपर- 100 में शामिल हर्ष कौशिक और रवि ने पास की जेईई एडवांस की परीक्षा

जागरण संवाददाता, कैथल : सरकार की ओर से चलाई जा रही सुपर 100 योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस की परीक्षा पास की है। इनमें छात्र रवि भारती और हर्ष कौशिक शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में जेईई एडवांस की परीक्षा दी थी। हर्ष कौशिक आरोही मॉडल स्कूल में चयनित हुआ था। इस दौरान उसने दसवीं कक्षा इसी स्कूल से पास की थी। इसके बाद उसका चयन सरकार की सुपर 100 में हुआ था। कोचिग लेने के बाद इन्होंने पिछले वर्ष ही जेईई की परीक्षा दी है। 27 सितंबर को परीक्षा जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित हुई थी। छात्र हर्ष का रैंक 20 हजार 140 है। हर्ष के पिता सुरेश कुमार सौंगरी के राजकीय स्कूल में जेबीटी अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। हर्ष ने बताया कि उसका सपना एक अच्छा कंप्यूटर इंजीनियर बनने का है। वह इसके लिए भविष्य में और अधिक मेहनत करेगा।

मजदूर का बेटे को मिला मेहनत का फल :

इसके साथ ही सीवन निवासी रवि कुमार ने भी जेईई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। रवि कुमार ने बताया कि वह सीवन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का विद्यार्थी रहा है। वर्ष 2018 में उसका सुपर 100 में चयन हुआ था। उसके पिता सुरेश मजदूरी का कार्य करते हैं। उसने कभी सोचा भी नहीं था कि वह जेईई एडवांस की परीक्षा पास कर लेंगे। जब दसवीं में पढ़ता तो उस समय उसे सुपर 100 की जानकारी मिली थी। इसके बाद इसके लिए आवेदन किया। अब परीक्षा पास कर ली है। उसे काफी खुशी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।