Haryana News: हरियाणा वालों का लग गया जैकपॉट, पीएम ग्रामीण योजना के तहत सैकड़ों लोगों को मिलेगा आशियाना
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हरियाणा (Haryana News) में 1508 लोगों के मकान बनाए जाएंगे। इसके साथ ही 219 लोगों के मकानों की मरम्मत भी की जाएगी। गौरतलब है कि इस योजना के अंतर्गत करीब दस हजार लोगों ने आवेदन किया था मगर पात्र उम्मीदवार केवल 1508 ही पाए गए। लाभार्थी को किस्तों के आधार पर रकम दी जाती है।
जागरण संवाददाता, कैथल। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) के तहत 1508 लोगों के पक्के मकान बनाए जाएंगे। वहीं, 219 लोगों के मकानों की मरम्मत की जाएगी।
नया मकान बनाने के लिए दो लाख 50 हजार रुपए तो मरम्मत के लिए के लिए एक लाख 50 हजार रुपए की राशि दी जाती है।योजना के तहत पात्रों ने मकान बनाया है या नहीं इसे लेकर पांच स्तर पर जांच करने के बाद राशि खाता में डाली जाती है। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2018 में शुरू की हुई थी।
मकान बनाने के लिए तीन किश्तों में यह राशि पात्रों को दी जाती है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो इस वर्ष 822 लोगों को योजना का पात्र माना गया है। एक लाख 38 हजार रुपए की राशि ग्रामीण क्षेत्रों में पात्रों को दी जाती है।यह भी पढ़ें- Lok Sabha में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखीं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा, स्पीकर ओम बिरला ने दी ये नई जिम्मेदारी
योजना को लेकर 10 हजार आए थे आवेदन 1508 मिले पात्र
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विभाग ने आवेदन मांगे थे। दस हजार के करीब लोगों ने योजना में आवेदन किए थे। इसके बाद इन आवेदनों को लेकर सर्वे टीमों ने किया। इसमें 1508 पात्र पाए गए थे।इन लोगों को योजना का लाभ देते हुए दो लाख 50 हजार रुपए की राशि दी गई। पहली किस्त 724 को, दूसरी किस्त 702 को और तीसरी किस्त 618 लोगों को अब तक दी जा चुकी है। पहली व दूसरी किस्त एक-एक लाख रुपए व तीसरी किस्त 50 हजार रुपए दी जाती है।
इसी तरह से मकान की मरम्मत के लिए भी तीन किस्तों में लाभ दिया जाता है। पहली किस्त 60, दूसरे किस्त भी 60 व तीसरी किस्त 30 हजार रुपए दी जाती है।मकान की नींव रखने से पहले ही पहली किस्त जारी की जाती है। इसके बाद दूसरी किस्त लैंटर शुरू करने व अंतिम किस्त मकान का निर्माण पूरा करने के लिए दी जाती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।