Haryana News: कैथल में LPG सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, एक बच्चे समेत दो की मौत; कई गंभीर रूप से घायल
हरियाणा के कैथल में एक दुखद घटना घट गई। एलपीजी सिलेंडर फटने से एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई। चीका कस्बे में सोमवार को हुए इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि विस्फोट से घर को नुकसान पहुंचा और आसपास के घरों की खिड़कियां भी टूट गईं। फोरेंसिक जांच जारी है।
संवाद सहयोगी, कैथल। चीका गांव के वार्ड नंबर तीन के एक मकान में सोमवार अलसुबह 3:50 बजे घर में रखे दो गैस सिलेंडर फटने से बुआ-भतीजी की मौत हो गई। मृतकों में डेढ़ वर्षीय रूही और 16 वर्षीय कोमल शामिल हैं। एक युवती की टांग टूट गई और दो को चोटें आई हैं।
परिवार के 10 सदस्य सो रहे थे। धमाके से दो मंजिला मकान गिर गया। इतना जोरदार धमका हुआ कि करीब 30 फीट लंबी मुख्य दीवार ढह गई। अंदर की दीवारें, फर्नीचर पूरी तरह से टूट गए।
अंदर के दरवाजे और एक खिड़की चौखट समेत काफी दूर जा गिरे। आसपास के कई मकानों में दरारें आ गईं। तीन किलोमीटर दूर गुहला तक धमाके की आवाज सुनाई दी। वार्ड नंबर तीन में दो सगे भाई बलवान सिंह व बलजीत सिंह परिवार के साथ दो मंजिला मकान में रह रहे हैं। दोनों परिवारों में 10 सदस्य हैं।
30 फीट लंबी दीवार पूरी तरह से ढह गई
हर रोज की तरह रात का खाना खाने के बाद बलवान सिंह एक कमरे में सोने चला गया और उनकी पत्नी सुमिता अपनी बेटी कोमल, पुत्रवधू सपना व डेढ़ साल की पोती के साथ अलग कमरे में सो गई।
रात को करीब तीन बजे बलवान सिंह के घर वाले हिस्से में जोर से धमाका हुआ और घर की लगभग 30 फीट लंबी दीवार पूरी तरह से ढह गई और घर के अंदर भारी नुकसान हुआ।
हादसे में सपना की टांग टूट गई
मुख्य दीवार के गिरते ही मकान का लेंटर लटक गया और मकान का ऊपरी हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में सपना की टांग टूट गई है। उसका पटियाला के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि बलवान सिंह और उसकी पत्नी सुनीता को छुट्टी दे दी गई।
डीएसपी कुलदीप यादव ने बताया कि मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। हादसे की असली वजह का पता जांच के बाद ही लग पाएगा। परिवार के सदस्य बलजीत सिंह ने बताया कि हादसा घर की एक रसोई में गैस सिलेंडर के फटने की वजह से हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।