Move to Jagran APP

Haryana Politics: 'सरपंच को बुलाइए यह महसूस हो ..., MLA सतपाल जांबा ने जिस महिला पर की थी टिप्पणी, उसी से बंधवाई राखी

भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने विवादों के बीच गांव फरल की सरपंच टि्वंकल राणा से राखी बंधवाई। कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें विधायक ने सरपंच को कार्यक्रम में न आने पर बुलाने को कहा था। विधायक ने माफी मांगते हुए कहा था कि उनके कहने का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने सरपंच से राखी बंधवाकर एकता का संदेश दिया है।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 21 Nov 2024 08:39 PM (IST)
Hero Image
जिस महिला सरपंच पर की टिप्पणी, उसी से बंधवाई राखी।
संवाद सहयोगी, पूंडरी (कैथल)। भाजपा के पूंडरी से विधायक सतपाल जांबा वीरवार को गांव फरल में सरपंच टि्वंकल राणा के घर पहुंचे और उनसे राखी बंधवाकर उन्हें अपनी छोटी बहन बताया। कुछ दिन पहले गांव फरल में विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अपने धन्यवादी दौरे के दौरान गांव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे।

इस कार्यक्रम में गांव की सरपंच के नहीं आने पर उन्होंने गांव के सरपंच प्रतिनिधि साहब सिंह से कहा था कि सरपंच को बुलाइए ताकि उन्हें ये महसूस हो कि उन्हें भी कोई सुनने आया है। विधायक के इस वायरल वीडियो पर खूब बवाल हुआ था और लोगों ने इसे महिलाओं का अपमान बताया था।

वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने मांगी माफी

हालांकि विधायक ने इसके लिए माफी भी मांग ली थी और कहा था कि उनके कहने का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने तो केवल यह कहा था कि जब सरकार ने महिलाओं को कोई जिम्मेवारी दी है तो उन्हें ही आगे आना चाहिए न कि उनके प्रतिनिधि ये जिम्मेदारी लें।

हलके के विकास के लिए प्रतिबद्ध

विधायक ने सरपंच के घर पहुंचकर उनसे राखी बंधवाई और कहा कि ऐसा करना इसलिए जरूरी था कि जो लोग बिना किसी तथ्य के बातें बना रहे थे और बातों को तरोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे हलके के विकास के लिए वचनबद्ध हैं और सभी 54 गांवों में समान रूप से विकास के कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सरपंच प्रतिनिधि साहब सिंह को साथ लेकर चलेंगे और गांव के सभी कार्य पहले की तरह चलेंगे।

ईवीएम हैक पर सियासत गरम

वहीं, दूसरी तरफ ईवीएम हैक करने के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के आरोप पर भाजपा आक्रामक हो गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने तो कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को अपने दिमाग का इलाज तक करवाने की सलाह दे डाली।

कहा कि आठ अक्टूबर को चुनाव नतीजों से पहले ही प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया को मोबाइल पर संदेश मिला था कि 14 सीटें कांग्रेस निश्चित रूप से हार रही है। उनके दावे को खारिज करते हुए वीरवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रभारी अगर बीमार थे तो वह अपने किसी परिजन के माध्यम से यह मैसेज भेज सकते थे। 

यह भी पढ़ें- Haryana Politics: 'दिमाग का इलाज करवाएं उदयभान', EVM को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर आक्रामक हुए BJP दिग्गज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।