हाई कोर्ट के न्यायाधीश अमन चौधरी ने मनसा देवी मंदिर में टेका माथा
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ के न्यायाधीश अमन चौधरी ने शुक्रवार को मनसा देवी मंदिर में परिवार सहित पहुंचकर पूजा अर्चना की। उनके साथ कैथल से जज अश्विनी गुप्ता भी थे। इससे पूर्व मंदिर में पहुंचने पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों व गांव के गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 19 Aug 2022 11:07 PM (IST)
संवाद सहयोगी, पूंडरी: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ के न्यायाधीश अमन चौधरी ने शुक्रवार को मनसा देवी मंदिर में परिवार सहित पहुंचकर पूजा अर्चना की। उनके साथ कैथल से जज अश्विनी गुप्ता भी थे। इससे पूर्व मंदिर में पहुंचने पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों व गांव के गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया।
बता दें कि फतेहपुर जस्टिस अमन चौधरी का पैतृक गांव है और उनके पिता मनमोहन चौधरी प्रदेश के अतिरिक्त चुनाव आयुक्त रहे हैं। न्यायाधीश करीब एक घंटे तक मंदिर परिसर में रुके और इस दौरान मंदिर के पुजारी देवेंद्र शर्मा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करवाई। इस पूजा में जस्टिस की धर्मपत्नी रमा चौधरी उनकी माता ज्वाला देवी व उनके सुपुत्र अभिजीत चौधरी शामिल रहे। पुजारी ने जस्टिस चौधरी को बताया कि फतेहपुर स्थित इस मंदिर में मां पिडी रूप में विराजमान है और दूर-दूर तक इसकी मान्यता है। वर्ष में दो बार यहां विशाल मेला लगता है और शारदीय नवरात्रों का तो विशेष महत्व है। जस्टिस चौधरी ने मंदिर परिसर का दौरा भी किया और मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी ली। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर मनसा देवी मंदिर कमेटी के प्रधान नवीन वालिया, सचिव अनिल वालिया, राजेंद्र गुप्ता, मुकेश वालिया, गुरुदेव वालिया, संजीव वालिया व प्रदीप भुक्कल सहित गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इसके बाद वे लोक निर्माण विभाग के विश्राम में गए और कुछ देर बाद वे चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। सरोजनी नायडू स्कूल में दही-हांडी फोड़ने की धूम जासं, कैथल: नानकपुरी कालोनी स्थित सरोजनी नायडू स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंध निदेशक गौतम बंसल और प्रिसिपल मोनिका बंसल ने की। छात्रों ने पिरामिड बनाकर आकाश में झूल रही दही-हांडी को फोड़ने के लिए कई बार प्रयास किए और आखिर में कामयाबी हाथ लगी। दूसरी ओर छात्राएं भी रंग-बिरंगी वेशभूषा में पहुंची थी। विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टाफ के सदस्य भी गोविदा आला-रे गीत पर खूब झूमे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।