INLD Rally In Kaithal: अभय चौटाला के हाथों में इनेलो की कमान, ओपी चौटाला ने बनाया अपना उत्तराधिकारी
हरियाणा के कैथल में सोमवार को इनेलो ने किसान सम्मान रैली का आयोजन किया। रैली में तमाम राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे। इस दौरान ओपी चौटाला ने आधिकारिक तौर पर अभय चौटाला को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। ओपी चौटाला ने मंच से कहा अभय सिंह को तुम्हें सौंप रहा हूं। इसका हाथ पकड़ लो और इसने कामयाब बनाओ। मेरा आशीर्वाद हमेशा इसके साथ रहेगा।
By Pankaj KumarEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 25 Sep 2023 07:34 PM (IST)
कैथल, जागरण संवाददाता। Haryana Politics News हरियाणा में नए राजनीतिक बदलाव का झंडा लेकर चल रही इनेलो को कैथल में पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. देवी लाल की जयंती पर हुई सम्मान दिवस रैली से बड़ी उम्मीदें हैं। लगभग दो दशक से सत्ता से बाहर चल रही पार्टी ने फिर से मजबूती के साथ शुरुआत का बिगुल बजाया है। पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने अधिकारिक तौर पर छोटे बेटे और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, "अभय सिंह को तुम्हें सौंप रहा हूं। इसका हाथ पकड़ लो और इसने कामयाब बनाओ। मेरा आशीर्वाद हमेशा इसके साथ रहेगा। ये अगर कोई गलती करेगा तो मैं इसके कान खींच दूंगा।" ओपी चौटाला के यह कहने के बाद मंच से हर नेता ने अभय सिंह चौटाला को भावी मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया। इस रैली में सुनैना चौटाला को छोड़कर किसी ने भी जननायक जनता पार्टी का जिक्र नहीं किया।
चौटाला ने पढ़ा चुनावी घोषणा-पत्र
ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि आज परिस्थितियां बदल रही हैं। जनता को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी। इसके बाद हर घर में बुजुर्गों को 7500 रुपये मासिक पेंशन देने के अलावा हर घर में हर महीने एक सिलेंडर व 1100 रुपये दिए जाएंगे। हर बच्चे को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी और पढ़ाई के दौरान बीमार होने पर विद्यार्थी का मुफ्त इलाज करवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में तीन गुना बढ़ी MBBS सीटें, 5 नए मेडिकल कॉलेज का हो रहा निर्माण; हेल्थ सेक्टर पर सरकार का फोकस
ओपी चौटाला ने कहा कि प्रत्येक युवा को नौकरी दी जाएगी और बेरोजगारों को 21 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। स्कूलों की गिर गई इमारतों की मरम्मत करवाई जाएगी। स्कूलों में शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। अस्पतालों में चिकित्सक भर्ती करने के अलावा मुफ्त दवाइयां देने की व्यवस्था शुरू की जाएगी।रैली में अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चौ. देवीलाल ने लोकराज लोकलाज से चलता है नारा दिया और आज स्थिति यह है कि मौजूदा सरकार का न तो लोकराज में भरोसा है और ही लोकलाज में। इस दौरान मंच संचालन युवा इनेलो के प्रभारी कर्ण चौटाला ने किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।