Move to Jagran APP

Kaithal: बेटे को बचाने थाने आए पिता को एएसआइ ने किया प्रताड़ित, पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान

हरियाणा के कैथल में एक पिता को एएसआइ ने प्रताड़ित किया। पिता थाने में बेटे को बचाने आया था। बाद ही प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने आत्‍महत्‍या कर ली। भागल निवासी होशियार सिंह के पुत्र मलकीत को 13 जनवरी को पुलिस रात में उठा लाई थी।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 15 Jan 2023 11:04 AM (IST)
Hero Image
कैथल : नागरिक अस्पताल में पहुंचे गांव भागल के ग्रामीण।
जागरण संवाददाता, कैथल : सीआइए-टू पुलिस के एक कर्मचारी की प्रताड़ना से परेशान होकर गांव भागल निवासी 42 वर्षीय होशियार सिंह ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतक के बेटे मलकीत और मृतक के भाई बीरभान ने दो अलग-अलग शिकायतें सिविल लाइन थाना में दी हैं। मृतक के भाई बीरभान की शिकायत पर सीआइए-टू के एएसआइ प्रदीप के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

Ambala: 25 से अधिक युवाओं ने उठाया स्लम एरिया के बच्चों को पढ़ाई की मुख्यधारा से जोड़ने का बीड़ा

शिकायत में बताया कि 13 जनवरी को सीआइए के तीन पुलिस कर्मचारी रात करीब नौ बजे उनके घर आए थे। पुलिस ने घर से उसके भतीजे मलकीत को हिरासत में ले लिया और उसके अपने साथ सीआइए-टू में ले आए। उन्हें सुबह सीआइए में बुलाया गया था। शनिवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह, उसका भाई होशियार, जयंत और रामफल सीआइए में चले गए थे। उन्होंने मलकीत के बारे में पूछा तो पुलिस ने बताया कि उसने फोन चोरी किया है।

आरोप है कि एएसआइ प्रदीप ने उसके भाई होशियार सिंह को धमकाया। उसका भाई बाइक उठाकर वहां से चला गया। काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो फोन की लोकेशन देखी। पुलिस बस स्टैंड के पास वाली फाटक पर पहुंची तो पेड़ पर वह फंदा लगा रखा था।

खेत के पास से मिला था फोन

बीरभान ने बताया कि उसके भतीजे को तीन दिन पहले यह फोन गांव में खेत के पास से मिला था। उसके फोन में अपनी सिम डाल ली थी। उसकी लोकेशन के आधार पर ही पुलिस ने उसे पकड़ा था। मृतक होशियार सिंह खेती का काम करता था।

मामले की सूचना मिलने के बाद गांव भागल के ग्रामीण नागरिक अस्पताल में पहुंच गए थे। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक आरोपितों पर कार्रवाई नहीं होती वे शव को नहीं उठाएंगे। शिकायत के बाद शाम को ही आरोपित पर केस दर्ज होने के बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने अस्पताल में ग्रामीणों को एफआइआर की कापी लाकर दी थी।

मलकीत ने भी सिविल लाइन थाना में दी शिकायत

मृतक के बेटे मलकीत ने भी एक शिकायत सिविल लाइन थाना में दी है। मलकीत ने आरोप लगाया है कि जिस रात उसे पुलिस ने उठाया था उसी रात भागल चौकी के पास उसे गोली मारने की धमकी दी थी। उसके पिता ने सीआइए-टू के एएसआइ प्रदीप की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस को सूचना मिली तो उन्होंने उससे उसके मामा का गांव पूछा। पुलिस उसे दोपहर दो बजे उसके मामा के गांव सिंगवाल में पाला नंबरदार के पास छोड़ कर चली गई थी। उसने पूछा तो पुलिस वालों ने कहा कि चुप बैठ जाओ।

Yamunanagar: सड़कों की दूर कराई जा रही खामियां, दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश

युवक ने कहा कि जब वह दोषी नहीं था तो उसे रात को घर से उठाकर क्यों लाए थे। वहां भी पुलिस वालों ने उसे बहुत धमकाया। यह भी कहा कि पुलिस के पास बहुत केस होते हैं और चुप नहीं रहा तो उसे किसी केस में फंसा देंगे। उसे मामा के घर जाकर उसके पिता की आत्महत्या से मौत की सूचना मिली। उसके बाद वह नागरिक अस्पताल में पहुंचा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।