कैथल में Encore पोर्टल हैक मामले में प्रशासन का बड़ा कदम, पांच कर्मचारियों को किया निलंबित
Haryana Latest News News चुनाव आयोग का एनकोर पोर्टल (Encore Portal) हैक करने के मामले में कैथल कैथल डिप्टी कमिश्नर ने बड़ा कदम उठाया है। प्रशासन ने एनकोर पोर्टल (Encore Portal) पर अपमानजनक पोस्ट को लेकर पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि पोर्टल के जरिए आम आदमी पार्टी ने चुनावी सभा के लिए परमिशन मांगी थी।
Haryana | Kaithal Deputy Commissioner tweets "An incident was reported on 4th April wherein the user ID of Assistant Returning Officer (ARO) Kaithal, Parliamentary Constituency (PC) Kurukshetra, was misused by hitherto unknown person/s to access the ENCORE portal, and make… pic.twitter.com/CT4TguRneh
— ANI (@ANI) April 6, 2024
AAP के लिए मांगी थी रैली की अनुमति
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने सात अप्रैल को दो कार्यक्रमों के लिए इन्कोर पोर्टल पर अनुमति मांगी थी। लेकिन उनके कार्यक्रमों को आपत्तिजनक टिप्पणी कर रिजेक्ट कर दिया गया। इस बाबत हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता (Sushil Gupta) ने लिखा कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल करेगा। इससे ज्यादा शर्म की बात हिंदुस्तान में कोई नहीं है।कैथल में EC प्रकरण पर मेरा बयान।
हरियाणा में चुनाव आयोग भाजपा का पंगू बन गया है‼️
➡️7 अप्रैल को दो कार्यक्रम की अनुमति AAP द्वारा मांगी गई।
➡️पहली को रिजेक्ट करके लिखा आया Koni Dende
➡️दूसरी अनुमति को भी रिजेक्ट करके मां की भद्दी गाली लिखी आई।
➡️क्या इस देश में निष्पक्ष… pic.twitter.com/vTfhlx0bt2
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) April 5, 2024