Haryana Election: 'लिपस्टिक-पाउडर लाकै लीडर बनै', आपत्तिजनक बयान देकर फंसे सांसद जयप्रकाश; महिला आयोग ने लिया संज्ञान
हिसार के सांसद जयप्रकाश ने महिलाओं के राजनीति में आने पर विवादित बयान दिया है। उनके इस बयान से न केवल विपक्षी दल बल्कि खाप पंचायतें भी मुखर हो गई हैं। महिला आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। सांसद को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। सांसद जयप्रकाश की टिप्पणी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
संवाद सहयोगी, कलायत। हिसार के सांसद जयप्रकाश जेपी की ओर से महिलाओं के राजनीति में आने को लेकर की गई टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस टिप्पणी से न केवल स्वयं सांसद जयप्रकाश घिर गए हैं, बल्कि विरोधी राजनीतिक दल और खाप पंचायतें मुखर हो गई हैं। इस मुद्दे को लेकर दो दिन से पंचायतों का दौर जारी है। बढ़सीकरी खुर्द गांव की बड़ी चौपाल पर पंचायत हुई। फिर गांव सेरधा और विधानसभा क्षेत्र के अन्य गांवों में पंचायतें हो रही हैं। इनमें जेपी का विरोध हो रहा है।
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
अब यह मामला महिला आयोग के संज्ञान में भी आ चुका है। राज्य महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया ने कहा कि सांसद को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।बता दें कि गत दिवस 11 सितंबर को सांसद जयप्रकाश कलायत विधानसभा से अपने बेटे विकास सहारण का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे थे।इससे पहले उन्होंने नेशनल हाई-वे स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन परिसर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ही उन्होंने कहा था कि जे लिपस्टिक-पाउडर लाकै लीडर बनै तो मैं भी लगा लूं। फेर दाढ़ी क्यों रखूं। यह टिप्पणी इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
निर्दलीय प्रत्याशी ने किया पलटवार
जयप्रकाश की टिप्पणी पर निर्दलीय नामांकन पत्र जमा कराने वाली अनीता ढुल बढ़सीकरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने हमेशा कलायत विधानसभा की राजनीति के जरिये क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साथ ही उनके द्वारा इस टिप्पणी की शिकायत ढुल खाप के समक्ष की गई है।यह भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में उतरे निर्दलीयों के पास दौलत का भंडार, कोई डायमंड का शौकीन तो किसी के पास कई किलो सोना